Chapter 2 Shloka 71

विहाय कामान्य: सर्वान्पुमांश्चरति नि:स्पृह:।

निर्ममो निरहंकार: स शान्तिमधिगच्छति।।७१।।

He who renounces all desires

and roams free from craving, that One,

egoless and devoid of ‘me’ and ‘mine’,

attains peace.

Chapter 2 Shloka 71

विहाय कामान्य: सर्वान्पुमांश्चरति नि:स्पृह:।

निर्ममो निरहंकार: स शान्तिमधिगच्छति।।७१।।

He who renounces all desires and roams free from craving, that One, egoless and devoid of ‘me’ and ‘mine’, attains peace.

Such a one is Nirmam (निर्मम)

1. He who is free from the bondage of desire, is free from ‘I’ and ‘mine’. He claims nothing as His.

2. He does not lay any claim on His own body, then how can He lay any claim on another?

3. He has no rights over another, no desires – not even any personal goal, so to say.

4. He does not claim any knowledge as His own.

5. If His body, mind and intellect are not His own, then how can He call even His life breath His own?

Remember:

1. He lays no claim on other people although He Himself is for everybody.

2. He has no desires but does everything to fulfil the desires of others.

3. He is silent on being insulted but is intolerant if another is insulted.

4. He loves all even if He Himself is not the recipient of love.

5. He ever abides in equanimity.

Such a one is Nirahamkaar (निरहंकार)

First understand Ahamkaar = Aham + Kaar.

Aham means ‘I’. Identified with the body, the individual refers to himself as I.

Kaar means that which creates the ‘I’; or anything related to the self.

Ahamkaar therefore means:

a) Pride in oneself which distinguishes us from another;

b) Pride which individualises us;

c) Pride is egoism;

d) To say ‘I am the body’ is also a sign of ego;

e) The creation of the ‘I’ comes within the ambit of ahamkaar.

When the person realises that the ‘I’ has no place, he stops laying claims on all that the ‘I’ had encompassed. Then he becomes Nirahamkaar.

Little one, to identify with this body constituted of the three fold qualities of nature, is sheer foolishness. To consider the ‘I’ to be the doer, knowing that all actions are the result of the interplay of qualities, is a folly.

The Lord says, one who is free of attachment, desires, expectations of others and ego, abides in eternal peace and bliss. This ultimately leads to silence.

Little one! Understand this in brief: the Lord says, “Have no desires for material objects and you will be free of attachment! If the intellect lays no claims on others, and the ego relinquishes its hold over the body, only then can peace be attained and you will abide in eternal bliss.”

अध्याय २

विहाय कामान्य: सर्वान्पुमांश्चरति नि:स्पृह:।

निर्ममो निरहंकार: स शान्तिमधिगच्छति।।७१।।

शब्दार्थ :

१. जो पुरुष कामनाओं को छोड़ कर,

२. इच्छा रहित विचरता है,

३. वह निर्मम और निरहंकार हुआ,

४. शान्ति को पाता है।

तत्व विस्तार :

जो सम्पूर्ण कामनाओं से मुक्त हुआ, इच्छा और कामना से रहित हुआ जग में विचरता है, वह निर्मम है अर्थात् :

1. उसका कुछ भी नहीं होता, उसका कोई भी नहीं होता।

2. उसका अपना तन ही अपना नहीं होता तो किसी और पर वह क्या हक़ रखेगा?

3. उसका किसी पर हक़ नहीं होता।

4. उसकी अपनी चाहना भी नहीं होती।

5. उसका अपना कोई लक्ष्य भी नहीं होता।

6. वह किसी ज्ञान को भी अपनाता नहीं।

7. तन, मन, बुद्धि ही अपने नहीं रहे तो तन के प्राण वह कैसे अपने कहे?

8. वह तो अपने प्राणों को भी नहीं अपनाता।

याद रहे :

क) उसका कोई नहीं, वह सबका है।

ख) उसकी अपनी चाह नहीं, पर वह दूसरों की चाहना पूर्ण करता रहता है।

ग) अपना काज कोई नहीं रहा, पर वह सबके काज करता है।

घ) अपने अपमान पर वह मौन रहता है, पर दूसरे के मान के लिये लड़ता है।

ङ) उसे प्यार मिले या न भी मिले, वह नित्य प्रेम ही करता है।

च) वह समत्व भाव में विचरता है।

‘निरहंकार’ को समझने के लिये पहले अहंकार को समझ ले :

अहंकार = अहं+कार

अहं का अर्थ है ‘मैं’। तन के तद्रूप होकर जीव अपनी ओर सम्बोधन ‘मैं’ कह कर करता है।

कार का अर्थ है :

1. ‘मैं’ को बनाने वाला

2. ‘मैं’ का निर्माता

3. आत्म सम्बन्धी।

अहंकार का अर्थ है :

1. आत्म सम्बन्धी अभिमान, जो अपने आपको दूसरों से अलग करे।

2. जो अपने आपको व्यक्तिगत बनाये।

3. अभिमान ही अहंकार है।

4. पर अपने आपको तन कहना भी तो अहंकार है।

5. ‘मैं’ की रचना ही तो अहंकार है।

जहाँ ‘मैं’ का कोई स्थान ही नहीं, उसे वह अपना आप मानना छोड़ देता है। तब वह निरहंकार हो जाता है।

नन्हीं! गुण से रचे हुए इस तन को अपना आप मान लेना अपनी तौहीन करना है। गुण गुणों के खिलवाड़ में ‘मैं’ का कर्तापन मिला देना भूल है, फिर किसी पर अपना अधिकार बना लेना भूल है।

भगवान कहते हैं जो संग रहित, कामना रहित, किसी पर अधिकार रहित और अपने तन के प्रति भी अहंकार रहित होते हैं, वह शान्ति को पाते हैं।

शान्ति का अर्थ नित्य आनन्द है, नित्य मौन है।

नन्हीं! एक बार फिर ध्यान से सुन! भगवान ने कहा स्थूल विषयों की कामना न रहे तो तुम्हारा मन संग से रहित हो जायेगा। बुद्धि ममत्व भाव यानि, किसी पर अधिकार न रखे, फिर ‘मैं’ अपने तन से ‘मैं’ पन रूप अहंकार छोड़ दे, तब यह शान्ति मिलती है, तब इस नित्य आनन्द में स्थिति होती है।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01