- Home
- Ma
- Urvashi
- Ashram
- The Arpana Ashram
- Universal Family
- Celebrations and Festivals
- The Arpana Family
- Principal Architects
- Inspirational Emblem
- Arpana’s Mission & Activities
- Temple Activities & Discourses
- Publications
- Audio & Video Research Office
- Spiritual Stage Presentations
- A Temple of Human Accord
- Arpana’s Archives & Library
- Visitors Comments
- Arpana Film
- Research
- Service
- Products
Chapter 2 Shloka 5
गुरूनहत्वा हि महानुभावान् श्रेयो भोक्तुं भैक्ष्यमपीह लोके।
हत्वार्थकामांस्तु गुरूनिहैव भुञ्जीय भोगान् रुधिरप्रदिग्धान्।।५।।
Arjuna continued:
It is better to partake of alms without slaying
these venerable teachers, rather than partake
of worldly pleasures soaked with the blood of
these elders who are desirous of wealth and material goods.
Chapter 2 Shloka 5
गुरूनहत्वा हि महानुभावान् श्रेयो भोक्तुं भैक्ष्यमपीह लोके।
हत्वार्थकामांस्तु गुरूनिहैव भुञ्जीय भोगान् रुधिरप्रदिग्धान्।।५।।
Arjuna continued:
It is better to partake of alms without slaying these venerable teachers, rather than partake of worldly pleasures soaked with the blood of these elders who are desirous of wealth and material goods.
To absolve himself from all blame and to establish his misplaced principles, Arjuna repeats his justification by quoting knowledge. In doing this he is going against his own nature; he is seeking to escape from this battle and hide his moha.
He alludes to his Guru as an ‘anubhavi’ forgetting that a true Guru must be:
1. An example of greatness and righteousness;
2. One who guides us towards abidance in Brahm;
3. One who guides us towards a life dedicated to the Supreme;
4. One who directs us towards Truth in its entirety;
5. One who imparts the practical knowledge of truth and untruth;
6. One who takes us on the northward path (towards luminescence or heaven-wards);
7. One who directs us away from the southward path (from darkness or hell);
8. One who guides us in the practice of divine qualities.
Who is an Anubhavi (अनुभवी)?
a) One who has passed the test of practical knowledge;
b) One whose life is proof of that knowledge;
c) One whose daily life and actions is a constant flow of knowledge;
d) One who embodies the scriptural tenets in his life.
Therefore, the knowledge of the Anubhavi is tested and manifest through his life. His knowledge is not based merely on scriptural theory, but on his life’s experience.
In fact, one can easily comprehend the Scriptures and the translation of divinity in life through such a one’s living example.
1. What is the love of a detached one?
2. How can one who is justice itself also be the embodiment of compassion?
3. How can one who is ahimsa embodied, involve himself in a bloody war?
4. In his otherwise quiescent life one can witness the thunderous dance of destruction.
5. How can one who is the image of forgiveness quell the wicked and the evil with equal aplomb?
All these seemingly contradictory qualities can indeed be found in the life of a Realised Anubhavi. The secret of their actual unity can be discovered if one witnesses such a one:
1. Their lives demonstrate how one who performs all actions can indeed be a non-doer;
2. They prove that one may partake of all pleasures and yet be a non-participant.
It is only they who fully understand, through practice, how a gunatit (one who has transcended all qualities) is a fount of those very qualities; and how a Sthit Pragya or one established firmly in the Truth, is completely identified with each being.
Arjuna called Dronacharya an ‘Anubhavi’; this was an undue credit given. An Anubhavi has no strong likes and dislikes and never resorts to injustice; he takes no cognisance of the enmity of another, nor does he abide in egoistic pride. He is not influenced by his own or another’s qualities.
Dronacharya was bound by likes and dislikes. He supported injustice and was egoistic, greedy and influenced by gunas. Thus he was not fit to be called an Anubhavi. Arjuna himself acknowledges here that it was not befitting to kill his Gurus ‘who were besotted with materialistic gains’.
Such a Guru cannot be revered for he is neither a Knower of Brahm, nor does he have any faith in the Supreme.
It was not only right but imperative that Arjuna should have dissociated himself from a Guru like Dronacharya. It was only right that he should fight a Guru who was aiding and abetting sinners. Yet, Arjuna continues to preach to Lord Krishna, failing to recognise the very Embodiment of Knowledge standing before him!
अध्याय २
गुरूनहत्वा हि महानुभावान् श्रेयो भोक्तुं भैक्ष्यमपीह लोके।
हत्वार्थकामांस्तु गुरूनिहैव भुञ्जीय भोगान् रुधिरप्रदिग्धान्।।५।।
अब अर्जुन कहने लगे :
शब्दार्थ :
१. महानुभवी गुरुओं को न मार कर,
२. इस लोक में भिक्षा का अन्न भोगना श्रेष्ठ है,
३. और अर्थ, धन, दौलत की कामना वाले इन गुरुओं को मार कर,
४. खून से भीगे भोगों को मैं क्या भोगूँ?
तत्व विस्तार :
भावना रूप अर्जुन देख क्या कर रहे हैं :
अपने को दोष विमुक्त करने के लिये, अपनी मान्यता सिद्ध करने के लिये, विभ्रान्त सिद्धान्त सिद्ध करने को, स्वभाव विरुद्ध कार्य करने को, युद्ध से नज़ात पाने को, अपना ही मोह छुपाने को और कर्तव्य विहीन काज करने को, उद्विग्नता पूर्ण अज्ञान को छुपाने को ज्ञान का आसरा ले रहे हैं। महा ज्ञान दे रहे हैं अर्जुन, पर देख क्या कहा, ‘महा अनुभवी गुरुजन यह!’ गुरु कौन है, जान तो ले, अनुभवी कौन है, पहचान तो ले!
गुरु :
1. गुरु श्रेष्ठ को कहते हैं।
2. ब्रह्म में स्थित कराने वाला ज्ञान जो दे, वह गुरु है।
3. परमार्थ जीवन में जो टिका दे, वह गुरु होता है।
4. पूर्ण सत् जो सुझा दे, वह गुरु होता है।
5. सत् असत् का विवेक देने वाला, गुरु होता है।
6. श्रेय पथ पथिक जो बना दे, उसे गुरु कहते हैं।
7. जो दक्षिणायन से उठा कर उत्तरायण की ओर ले चले, वह गुरु है।
8. जो दैवी सम्पदा का अभ्यास करवा दे, वह गुरु है।
9. जो शुक्ल पक्ष में स्थित करे और कृष्ण पक्ष से संग छुड़वा दे, वह गुरु है।
अनुभवी :
अनुभवी उसे कहते हैं जो :
1. जीवन में ज्ञान की परीक्षा कर चुका है।
2. जीवन में ज्ञान का प्रमाण पा चुका है।
3. ज्ञान को भी जीवन के सहज कर्मों में नित्य उतारता है और ज्ञान ही जिसका सहज जीवन है।
4. स्वयं ज्ञान की प्रतिमा बन जाता है।
यानि अनुभवी का ज्ञान परीक्षा सिद्ध, साक्षात् प्रत्यक्ष ज्ञान है। अनुभवी का ज्ञान शास्त्रों पर आधारित नहीं होता, बल्कि उसके अपने ही जीवन की व्याख्या है।
शास्त्र समझने के लिये, अनुभवी का जीवन सम्मुख रख लो, समझ आ जायेगा।
गुण राज़ समझने के लिये, अनुभवी का जीवन सम्मुख रख लो, समझ आ जायेगा।
उदासीन, प्रेम स्वरूप कैसे होते हैं, अनुभवी के जीवन से समझ सकते हो।
न्याय स्वरूप, करुणा पूर्ण कैसे होते हैं, अनुभवी के जीवन से समझ सकते हो।
अहिंसा की प्रतिमा युद्ध कैसे करती है, अनुभवी के जीवन से समझ सकते हो।
क्रोध रहित का भयंकर ताण्डव नृत्य, अनुभवी को देख कर समझ सकते हो।
क्षमा की मूर्ति किस विधि दुष्ट का दमन कर सकती है, अनुभवी के जीवन को देख कर समझ सकते हो।
यह सब परस्पर विरोधी और प्रत्यक्षरूप में विपरीत गुण, वास्तव में विरोधात्मक नहीं होते, इसका राज़ अनुभवी गण जानते हैं।
पूर्ण कर्मों के कर्ता होते हुए भी अकर्ता कैसे होते हैं, यह अनुभवी ही जानते हैं।
पूर्ण भोगों के भोक्ता होते हुए भी अभोक्ता कैसे होते हैं, यह अनुभवी ही जानते हैं।
गुणातीत का गुण बहाव भी अनुभवी ही समझते हैं।
स्थित प्रज्ञ की, दूसरे की स्थिति अनुसार एक रूपता का राज़ अनुभवी समझते हैं।
नन्हीं! अनुभव को पुन: समझ।
अनु+भव = अनुभव। ‘अन’ का अर्थ है – पश्चात्, क्रमानुसार। ‘भव’ का अर्थ है – जो हो गया। अनुभव हो जाने के पश्चात् निजी गुण का परिणाम अनुभव है। गुणों को जीवन में साकार करो, तब यथार्थ रूप में गुणों के दर्शन हो जायेंगे, तब अनुभव हो जायेगा।
अर्जुन ने द्रोणाचार्य को ‘महा अनुभवी’ कहा। यह गुण अर्जुन का मिथ्या आरोपण था। अनुभवी राग द्वेष बधित नहीं होते और अन्याय का आश्रय नहीं लेते। वे दुश्मन की दुश्मनी को चित्त में नहीं धरते और वे अपने गुमान में स्थित नहीं होते। वे अपने और दूसरे के गुणों से प्रभावित नहीं होते।
द्रोणाचार्य राग द्वेष बधित, अन्याय सहयोगी, अहंकार पूर्ण, गुणों से नित्य प्रभावित होने वाले तथा लोभी थे, इस कारण वह ‘महा अनुभवी’ नहीं थे। अब अर्जुन स्वयं कह रहे हैं कि अर्थ की कामना वाले गुरुओं को मारना उचित नहीं। वास्तव में अर्जुन घबरा गये और विरोधात्मक बातें कर रहे हैं।
अर्थ की कामना जिनमें हो :
क) वे अनुभवी नहीं हो सकते।
ख) वे पूज्य नहीं हो सकते।
ग) वे गुरु श्रेष्ठ नहीं हो सकते।
घ) वे ब्रह्म निष्ठ भी नहीं हो सकते।
ङ) वे ब्रह्म वेत्ता भी नहीं हो सकते।
ऐसे गुरु का साथ छोड़ देना उचित ही नहीं, बल्कि अनिवार्य भी है।
ऐसा गुरु यदि पाप में पापी का साथ दे तो उससे युद्ध करना उचित ही है।
किन्तु अर्जुन यहाँ भगवान कृष्ण को ज्ञान दे रहे हैं। साक्षात् ज्ञान विज्ञान स्वरूप कृष्ण के सामने भी वह ज्ञान का जीवन में रूप नहीं समझ रहे।