Chapter 2 Shloka 25

अव्यक्तोऽयमचिन्त्योऽयमविकार्योऽयमुच्यते।

तस्मादेवं विदित्वैनं नानुशोचितुमर्हसि।।२५।।

Lord Krishna says:

This Atma is said to be unmanifest,

beyond thought, and without blemish.

Knowing It as such, you ought not to grieve.

Chapter 2 Shloka 25

अव्यक्तोऽयमचिन्त्योऽयमविकार्योऽयमुच्यते।

तस्मादेवं विदित्वैनं नानुशोचितुमर्हसि।।२५।।

Lord Krishna says:

This Atma is said to be unmanifest, beyond thought, and without blemish. Knowing It as such, you ought not to grieve.

The Lord recounts the attributes of the Atma to Arjuna. This Atma is the soul which resides in our body.

1. It is not manifest.

2. It is beyond thought.

3. It is unchangeable.

The Atma is unmanifest, that is:

1. It cannot be seen;

2. It is not the object of the sense organs;

3. It is not individualised;

4. It is the unmanifest Essence;

5. It cannot be perceived by the senses.

The Atma is beyond the power of thinking:

1. It cannot be brought into the mind’s orbit;

2. It is unknowable;

3. It is not an object of the intellect;

4. It is not cognisable through intuition;

5. It is beyond description.

The Atma is unchangeable:

1. It is without blemish;

2. It is changeless;

3. It cannot be gripped by mental afflictions;

4. It is beyond conceptualisation;

5. It is beyond sorrow, fear, anger, anguish and perturbation.

The Lord is enumerating these attributes of the Atma to assuage Arjuna’s sorrow. “Arjuna, this grief does not behove you. Know yourself as the unmanifest, unknowable and unchangeable Atma and stop grieving.”

Ignorance is identification with the body.

Little one, knowing this to be the reality, it is sheer foolishness to:

a) grieve for this body or worry about it;

b) address this body as ‘I’;

c) desire anything for its satiation;

d) weep and wail on account of this body.

This is what the Lord is telling Arjuna.

When you renounce the idea ‘I am the body’ you will abide in perfect and eternal bliss. So long as you consider yourself to be this body constituted of the five elements, you cannot understand your reality – you are the Atma.

अध्याय २

अव्यक्तोऽयमचिन्त्योऽयमविकार्योऽयमुच्यते।

तस्मादेवं विदित्वैनं नानुशोचितुमर्हसि।।२५।।

भगवान कहते हैं :

शब्दार्थ :

१. यह आत्मा

२. अव्यक्त, अचिन्त्य, अविकार्य कहा जाता है,

३. इसलिये इसको ऐसा जान कर तुम्हारे लिये,

४. शोक करना उचित नहीं है।

तत्व विस्तार :

भगवान आत्मा की बातें अर्जुन से कहते हैं; हे अर्जुन! यह जो देह में रहने वाला देही है :

क) यह अव्यक्त है;

ख) यह अचिन्त्य है;

ग) यह अविकार्य भी है।

यानि अव्यक्त अर्थात् :

1. देखने में आने वाला नहीं है।

2. दृष्टि का विषय नहीं है।

3. इन्द्रियों का विषय नहीं है।

4. जो व्यक्तिगत न हुआ हो।

5. जो अप्रकट स्वरूप हो।

6. जो इन्द्रियों के राही ग्रहण न हो सके।

अचिन्त्य अर्थात् :

1. जो चिन्तन में न आ सके।

2. जो अज्ञेय तत्व हो।

3. जो बुद्धि का विषय न हो।

4. जिसका अनुमान भी न लगा सकें।

5. जो शब्दों से परे हो।

अविकार्य अर्थात् :

1. जो नित्य विकार रहित हो।

2. जिसमें परिवर्तन न आ सके।

3. जिसे मानसिक रोग ग्रसित न कर सकें।

4. जो संकल्प विकल्प से परे हो।

5. जो शोक, भय, क्रोध आदि से परे हो।

6. जो उद्विग्नता से परे हो।

भगवान अर्जुन को शोक विमुक्त करने के लिये आत्मा के गुण कहते हैं कि, ‘आत्मा अव्यक्त, अचिन्त्य तथा अविकार्य है। यह जान कर तुझे तनिक भी शोक नहीं करना चाहिये। हे अर्जुन! यह शोक तुझे शोभा नहीं देता।’

नन्हीं! बात भी ठीक ही कही है। जब जीव तन है ही नहीं तब वह आत्मा ही तो है।

तनत्व भाव ही अज्ञानता है।

1. तन के कारण शोक करना मूर्खता है।

2. तन के कारण घबराना मूर्खता है।

3. तन को ‘मैं’ ‘मैं’ कहना भी तो मूर्खता है।

4. तन के कारण लोभ करना भी तो मूर्खता है।

5. तन के कारण रोना धोना भी मूर्खता है।

यही भगवान अर्जुन से कह रहे हैं।

नन्हीं! जब तू मन से तनत्व भाव को निकाल देगी, तब ही नित्य आनन्द में रह सकेगी। जब तक तू अपने आपको यह पंचन्कृत् माटी का बुत ही समझती रहेगी, तब तक आत्म तत्व को नहीं जान सकेगी।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01