Chapter 2 Shloka 12

न त्वेवाहं जातु नासं न त्वं नेमे जनाधिपा:।

न चैव न भविष्याम: सर्वे वयमत: परम्।।१२।।

Bhagwan Krishna, explaining the eternal nature

of the Atma to Arjuna, says:

Never was there a time when I was not,

nor a time when you and these kings did not exist;

nor shall we cease to exist in the future.

Chapter 2 Shloka 12

न त्वेवाहं जातु नासं न त्वं नेमे जनाधिपा:।

न चैव न भविष्याम: सर्वे वयमत: परम्।।१२।।

Bhagwan Krishna, explaining the eternal nature of the Atma to Arjuna, says:

Never was there a time when I was not, nor a time when you and these kings did not exist; nor shall we cease to exist in the future.

The Lord here explains about the immortality of the Atma. He explains that the Atma was always in existence and will remain perpetually.

1. It is indestructible and eternal.

2. It is ancient and has existed since time immemorial.

3. It is immutable and can neither increase nor decrease.

It seems as if the Lord is telling Arjuna that the body dies, of this there is not the slightest doubt, so it is foolish to grieve over its death. Nobody can stop the annihilation of the body.

However, you never die – nor any of your kindred who stand opposite you, for the Atma within all never dies. The body sprouts again and again – the seeds of action take birth repeatedly and after completing their ordained life, the body is reduced to dust once again. If all this must necessarily happen, of what avail is grief? And if the Atma still continues to exist, where is there room for sorrow?

If this Atma is eternal and takes birth repeatedly, one must understand that the vehicle of this body has to be changed every now and then. To be attached to a mere vehicle is foolishness indeed.

Therefore, the Lord reiterates:

1. Do not make yourself anxious thinking about life and death.

2. Disregard even victory and defeat.

3. Do not entertain useless fears.

4. This moha that has arisen within you is sheer foolishness.

5. The wise pandit does not grieve over life or death.

6. Do not focus your attention on those who stand before you in battle – concentrate only on doing your duty.

7. What is your relationship with this body? Do not let it interfere with your duty.

8. These people whom you consider to be your relations today, who knows what relationship they will hold with you tomorrow? They are transient and will always remain so. You will possess a different family comprising of different people in every subsequent life. So do not burden yourself with illusion – simply perform your duty.

The fear of death is meaningless. That which is eternal can never die – so why mourn over the death of the transient? The pandit who knows this fact does not grieve. He watches the play of life and death from afar and remains untouched, untroubled, fearless and detached.

अध्याय २

न त्वेवाहं जातु नासं न त्वं नेमे जनाधिपा:।

न चैव न भविष्याम: सर्वे वयमत: परम्।।१२।।

भगवान अर्जुन को आत्मा की नित्यता समझाते हुए कहते हैं :

शब्दार्थ :

१. न तो ऐसा ही है कि मैं पहले नहीं था,

२. या तू नहीं था, या ये राजा लोग नहीं थे

३. और न ऐसा ही है कि,

४. इससे आगे हम नहीं होंगे।

तत्व विस्तार :

भगवान कहते हैं कि हम सब पहले भी थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे।

भगवान यहाँ आत्मा के अमरत्व की बात समझाते हुए कह रहे हैं कि :

1. आत्मा का कभी नाश नहीं होता।

2. आत्मा नित्य है, यह हमेशा था और हमेशा रहेगा।

3. यह पुरातन है और आदि काल से है।

4. यह अक्षय है; बढ़ता और कम नहीं होता।

5. यह अक्षर है; यह नित्य एक रूप है।

भगवान मानो कह रहे हैं, कि अर्जुन!

क) तन तो मिट जाता है, यह तो निश्चित बात है। इस पर शोक करना व्यर्थ है।

ख) तन मरण धर्मा है, इसे मरने से कौन रोक सकता है?

ग) किन्तु न तू मरता है और न ही तेरे सम्मुख खड़े हुए इन राजा लोगों का भी नाश होता है। यह आत्मा नित्य है, अमर है।

घ) तन बार बार उपजता है; कर्मों के बीज पुन: पुन: जन्म लेते हैं और अपनी अवधि, या कहूँ निश्चित आयु पूरी होने के बात यह तन पुन: मिट्टी बन जाता है।

1. जब यह सब होता ही है, तो शोक क्यों करना?

2. फिर आत्मा तो अमर ही है, शोक क्यों करना?

3. जब यह आत्मा अमर है और पुन: पुन: जन्म लेता है तब तो यह समझ लेना चाहिये कि तन रूपा सवारी पल पल पर बदलती रहती है। सवारी से संग नहीं करना चाहिये।

मानो भगवान् कह रहे हैं :

क) मरने जीने की बात सोच कर मत घबरा।

ख) विजय पराजय का भी तू ध्यान न कर।

ग) अपने व्यर्थ के भय का तू त्याग कर दे।

घ) यह तो तुम्हारा मोह उठ आया है, यह मूर्खता है।

ङ) ज्ञानवान् पण्डित लोग जीवन या मृत्यु का शोक नहीं करते।

च) जो सामने खड़े हैं, उन्हें न देख, अपना कर्तव्य निभा।

छ) तन से तेरा क्या नाता है? जो भी नाता है, उस नाते को अपने कर्तव्य की राहों में न आने दे।

ज) यह आज जो तेरे नाते रिश्ते हैं, कल जाने यह कौन सा रूप धरेंगे? यह तो अनित्य ही थे और अनित्य ही रहेंगे। हर जन्म में कोई और कुल होगा; कोई और नाम होगा इनका। तू इनमें न भरमा और अपना कर्तव्य कर।

तू मृत्यु से न घबरा, मृत्यु का भय निरर्थक है। जो नित्य है, उसकी मृत्यु होती ही नहीं तो फिर अनित्य की मृत्यु पर शोक कैसा? पण्डित लोग यह जानते हुए मृत्यु का शोक नहीं करते। पण्डित गण तो जन्म मरण के खिलवाड़ को दूर से देख कर नित्य अविचलित, निर्भय, निर्द्वन्द्व और निर्लिप्त रहते हैं।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01