Chapter 2 Shloka 61

तानि सर्वाणि संयम्य युक्त आसीत मत्पर:।

वशे हि यस्येन्द्रियाणि तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता।।६१।।

Bring all the sense organs under control

and focus them single pointedly in devotion to Me;

for he whose senses are under control

is of a firm intellect.

Chapter 2 Shloka 61

तानि सर्वाणि संयम्य युक्त आसीत मत्पर:।

वशे हि यस्येन्द्रियाणि तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता।।६१।।

Lord Krishna advises:

Bring all the sense organs under control and focus them single pointedly in devotion to Me; for, he whose senses are under control is of a firm intellect.

We can never be devoid of our sense faculties as long as we live. These sense organs are our channels of knowledge. Life continues with their support and the gross body is sustained by them. Therefore the Lord advises:

1. Bring these senses under control. When you become their master, they will work under your command.

2. If they tread your path, they will become your aides in all that you do.

3. However, it is essential to control them so that you are their master. You should not be subservient to them.

4. They are like elephants which have to be kept in check with the help of the ankush (iron hook). If you rule them, they will be obedient to you. Only then can you be equipoised and possessed of the mind of a Yogi.

The Lord says, “Control the faculties of sense and depend on Me.

a) Leave all to Me;

b) Love Me;

c) Do as I direct;

d) Seek My refuge!”

Little one! This is the path indicated by the Lord to discipline the senses.

If you are in love with the Lord, how will you even remember the objects of the world? If your mind is fixed in the Lord, you will even forget your body. If only He is the focus of your interest, all other likeables will become meaningless for you.

He who is immersed in love enjoys the elevated feeling of his own love, so that he becomes forgetful of his own self. Whatever he does is for his beloved. The one who loves the Lord becomes a servitor of the Lord’s qualities. Whatever he does will be dedicated to the Lord. He will never let any slur be cast on his Beloved’s name.

Love teaches identification with the beloved. It moulds one in the image of one’s loved one. He who loves the Lord will therefore imbibe His Supreme qualities and strive to follow His divine dharma in life. Therefore the Lord enjoins Arjuna, “Seek refuge in Me!” This is the simplest method to transcend one’s sense faculties and their attachment with the objects of the world. In pursuance of this path the spiritual aspirant gains a steady and one-pointed intellect because:

1. He will forget himself and conform to the Lord’s dharma.

2. Similarly the Lord’s qualities will be dearer to him that his own.

3. He will not wish to do anything that would bring dishonour to his Beloved’s name.

4. He will always want to do only that which would give his Beloved pleasure.

5. He will do only what his Beloved would do in his place.

6. He will adopt the view point of his Beloved and all his decisions and actions will be in accordance with that.

His point of view will be identical to that of his Beloved and he will live in a manner that will do honour to Him.

अध्याय २

तानि सर्वाणि संयम्य युक्त आसीत मत्पर:।

वशे हि यस्येन्द्रियाणि तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता।।६१।।

कृष्ण अर्जुन को सलाह देते हैं कि :

शब्दार्थ :

१. सम्पूर्ण इन्द्रियों को संयम में लाकर,

२. एकाग्र चित्त करके,

३. मेरे परायण हो जा;

४. क्योंकि जिसकी इन्द्रियाँ वश में होती हैं,

५. उसकी बुद्धि प्रतिष्ठित होती है।

तत्व विस्तार :

:इन्द्रियों का नितान्त अभाव नहीं हो सकता। जब तक जीयें, इनसों योग रहता ही है। ज्ञान भी उनके राही ही मिलता है। जीवन इन राही ही चलता है और स्थूल तन इन राही ही पलता है। इस कारण भगवान कह रहे हैं

1. इन्हें संयम में ले आओ। जब तुम इनके मालिक बन जाओगे तब यह तुम्हारे वश में रहेंगी।

2. इन्हें अपने पथ पे ले आना चाहिये, यह तुम्हारी सहयोगी बन जायेंगी।

3. यह इन्द्रियाँ तेरे अधीन तथा वश में होनी चाहियें, तुम्हें इनके अधीन नहीं रहना चाहिये।

4. तुम इनका नियमन् करो तब ही तुम्हारा काम चलेगा।

5. यह हाथी के समान हैं, इन पर तुम संयम रूपा अंकुश लगा लो।

6. इन पर आसन बना के राज्य करो, इनके अधीन न हो जाओ।

फिर तुम युक्त चित्त हो ही जाओगे।

भगवान कहते हैं, इन्द्रियों को संयमित करके मेरे परायण हो जा। यानि भगवान स्वयं कह रहे हैं कि :

क) सब कुछ मुझी पर छोड़ दे।

ख) तू मुझसे प्रेम करना आरम्भ कर दे।

ग) तू मेरे आश्रित हो जा।

घ) जो मैं कहूँ तू वही करना।

ङ) तू सब कुछ मेरे हवाले कर दे।

च) तू मेरी शरण में आ जा।

देख नन्हीं! यहाँ पर इन्द्रिय संयम की राह बताते हुए भगवान ने यह सब कहा।

पहले भगवान से प्रेम का अर्थ समझ ले। भाई! यदि तुझे भगवान से प्रेम हो ही गया तो विषयों की याद ही कैसे रहेगी? यदि तेरा मन भगवान में टिक गया तो तू अपने तन को भी भूल जायेगा। यदि तुझे भगवान ही रुचिकर हो गये, तब हर अन्य रुचि तेरे लिये निरर्थक हो जायेगी।

नन्हीं! प्रेम अनुरक्त अपने प्रेम में ही इतने विभोर हुए रहते हैं कि उन्हें अपनी सुध बुध ही नहीं रहती। वह तो जो भी करते हैं, अपने प्रेमास्पद के लिये ही करते हैं। भगवान से प्रेम हो ही गया तो तुम भगवान के गुणों के चाकर बन ही जाओगे। तुम जीवन में जो भी करोगे, वह भगवान के नाम पर ही अर्पित कर दोगे। तब तुम भगवान के नाम पर कलंक नहीं बन सकते।

प्रेम आपको आपके प्रेमास्पद के तद्रूप और आपको प्रेमास्पद के गुणों से भरपूर कर ही देगा। प्रेम आपको प्रेमास्पद के साधर्म्य कर ही देगा।

इसलिये भगवान इन्द्रिय संयम की बात समझाते हुए अर्जुन को कहते हैं कि, ‘तू मेरे परायण हो जा।’

मेरी नन्हीं जान्! यह तो विषयों से और इन्द्रियों से उपराम होने की सहज विधि है।

तब जीव की बुद्धि स्वत: स्थित हो जायेगी, क्योंकि :

1. तब वह अपने आपको भूल कर जीवन में विचरेगा और जीवन में अपने प्रेमास्पद का धर्म निभायेगा।

2. तब वह अपने आपको भूल कर जीवन में अपने प्रेमास्पद के गुणों को अपने से अधिक महत्व देगा।

3. तब वह अपने प्रेमास्पद के नाम पर कलंक नहीं बनना चाहेगा।

4. तब वह अपने प्रेमास्पद को नित्य मुदित रखना चाहेगा।

5. तब वह वही करेगा, यदि उसकी जगह उसका प्रेमास्पद होता, तो करता।

6. उसके जीवन के सम्पूर्ण निर्णय और कर्म उसके प्रेमास्पद के दृष्टिकोण से ही होंगे।

भाई! उसका दृष्टिकोण ही उसके प्रेमास्पद का दृष्टिकोण होगा। वह तो कहेगा – ‘मेरी लाज तो मुझे याद ही नहीं रहती, अब तो तुम्हारी लाज की बात है।’

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01