Chapter 6 Shloka 29

सर्वभूतस्थमात्मानं सर्वभूतानि चात्मनि।

ईक्षते योगयुक्तात्मा सर्वत्र समदर्शन:।।२९।।

That Yogi, who perceives all equally,

beholds the Atma permeating all beings

and all beings inhering in That Atma.

Chapter 6 Shloka 29

सर्वभूतस्थमात्मानं सर्वभूतानि चात्मनि।

ईक्षते योगयुक्तात्मा सर्वत्र समदर्शन:।।२९।।

Now Bhagwan describes the impartiality of an Atmavaan:

That Yogi, who perceives all equally, beholds the Atma permeating all beings and all beings inhering in That Atma.

Little one, first understand who is called Yog Yukt Atma.

Yog Yukt Atma (योग युक्त आत्मा)

1. The Atmavaan, the one who is integrated with the Atma.

2. The one who has renounced the intellect which identified with the body.

3. The state attained after annihilation of the body idea.

The Yog Yukt Atma is the one who:

a) renounces identification with the body and identifies with the Lord;

b) is oblivious to the body;

c) is established in complete forgetfulness of self;

d) is identified in union with the Atma.

Such a one who knows himself to be the Atma, believes the other to be the Atma also. He knows that the other too, is not the body but a fraction of the Supreme Essence. He knows that it is the Atma that pervades all beings and that an individual considers himself to be the body out of sheer delusion. He realises that each one possesses varied attributes – but despite the variance in name and form, all beings are one in reality.

He also knows that:

a) all beings exist within the Atma;

b) this entire world is established in the Atma;

c) nothing exists apart from the Atma.

The Yogi who realises this, experiences the unity and entirety of Brahm. He perceives all with a vision of equality because he witnesses the Atma in all. Knowing that all are the Atma in essence, he views all beings impartially and equally; however, knowing of the variance of name and form and the differing attributes of each, his behaviour towards all beings is not equal.

Little one, on the practical plane, his dealing with each one is different since different individuals possess varied natures, qualities, beliefs, complexes, intellectual understanding, modes of action, desires and interests. There can be no similarity in his dealings with different individuals due to their dissimilar attributes. Different people also face different situations and circumstances, their needs also differ.

1. The Atmavaan does not try to override the beliefs and concepts of others.

2. He lives as a simpleton amongst the ignorant.

3. He has no duty, yet he is ever performing all incumbent actions.

4. Devoid of all attachment, such a one lives amidst individuals who are attached to their actions, and acts similarly; but his actions are only for the well being of all.

5. Studying these shlokas carefully, it will be clear that the Atmavaan looks upon all equally and impartially, but his behaviour is different in accordance with each one’s need, state and intrinsic qualities.

अध्याय ६

सर्वभूतस्थमात्मानं सर्वभूतानि चात्मनि।

ईक्षते योगयुक्तात्मा सर्वत्र समदर्शन:।।२९।।

अब भगवान आत्मवान् की सर्वत्र समदृष्टि के विषय में कहते हैं कि :

शब्दार्थ :

१. योग युक्त हुआ आत्मा

२. सर्वत्र समभाव में देखने वाला है;

३. वह आत्मा को सर्वभूतों में देखता है

४. और सम्पूर्ण भूतों को आत्मा में देखता है।

तत्व विस्तार :

नन्हीं! प्रथम ‘योगयुक्त आत्मा’ समझ ले।

योग युक्त आत्मा :

1. आत्मवान् को कहते हैं।

2. आत्मा में जो विलीन हो चुका हो, उसे कहते हैं।

3. देहात्म बुद्धि त्यागी को कहते हैं।

4. तनत्व भाव अभाव के पश्चात् की स्थिति को कहते हैं।

योग युक्त आत्मा वह है,

क) जिसने तन से तद्‍रूपता को त्याग कर परमात्मा में तद्‍रूपता पा ली हो।

ख) जो अपने तन को भूल चुका हो।

ग) जो बेख़ुदी में स्थित हो चुका हो।

घ) जो आत्मा से एक रूप हो चुका हो।

ऐसा व्यक्ति, जो अपने आपको आत्मा जानता है, वह दूसरों को भी आत्मा मानता है; वह दूसरों को भी तन नहीं मानता, वह दूसरों को भी परम अंश ही जानता है। वह जानता है कि सम्पूर्ण भूतों में केवल आत्मा ही व्यापक है और भ्रम के कारण अन्य जीव अपने को तन माने बैठे हैं। वह जानता है कि अखिल भूतों के तनों के गुण भिन्न भिन्न हैं, किन्तु नाम रूप की भिन्नता होते हुए भी सब आत्मा रूप से अभिन्न हैं।

फिर वह यह भी जानता है कि :

1. सम्पूर्ण भूत आत्मा में ही स्थित हैं।

2. सम्पूर्ण सृष्टि इस आत्मा में ही स्थित है।

3. आत्मा के सिवा कहीं कुछ है ही नहीं।

ऐसे योगी को ब्रह्म की पूर्णता का मानो अनुभव हो जाता है। वह समदृष्टि हो जाता है, क्योंकि वह सबमें आत्म स्वरूप ही देखता है। स्वरूप की अभिन्नता के कारण वह समदृष्टि हो जाता है, किन्तु मान, रूप तथा गुण के कारण वह समवर्ती नहीं होता।

नन्हीं! व्यावहारिक स्तर पर वह सबसे व्यवहार भिन्न भिन्न करता है, क्योंकि विभिन्न जीवों के स्वभाव, गुण, मान्यतायें, मानसिक ग्रन्थियाँ, बुद्धि की समझ, कर्म प्रणाली, कामनायें तथा रुचि भी भिन्न भिन्न होती है। गुण भेद के कारण समवर्तन नहीं हो सकता। फिर, भिन्न भिन्न लोगों की पुकार भी भिन्न भिन्न होती है। भिन्न भिन्न लोगों की परिस्थितियाँ फ़र्क होती हैं।

क) आत्मवान् किसी की भी मान्यता को भंग नहीं करता।

ख) आत्मवान् अज्ञानियों में अज्ञानियों की तरह रहता है।

ग) आत्मवान् का कोई कर्तव्य नहीं होता, फिर भी वह सदा कर्तव्य करता रहता है।

घ) आत्मवान् अनासक्त हुआ कर्म आसक्त अज्ञानियों में लोक संग्रह अर्थ अज्ञानियों जैसे ही कर्म करता है।

गर इन सब श्लोकों पर ध्यान रखें, तब स्पष्ट हो जायेगा कि आत्मवान् की समदृष्टि हो सकती है, किन्तु वर्तन सम नहीं हो सकता।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01