Chapter 6 Shlokas 13, 14

समं कायशिरोग्रीवं धारयन्नचलं स्थिर:।

सम्प्रेक्ष्य नासिकाग्रं स्वं दिशश्चानवलोकयन्।।१३।।

प्रशान्तात्मा विगतभीर्ब्रह्मचारिव्रते स्थित:।

मन: संयम्य मच्चित्तो युक्त आसीत मत्पर:।।१४।।

Speaking further about the mode of meditation, the Lord says:

Holding the body, head and neck erect, motionless and firm; gazing at the tip of the nose and not in any other direction, steady in continence, fearless, serene, restrained in mind and with concentration focused on Me, such a one, united with Me, should conform himself to Me.

Chapter 6 Shlokas 13, 14

समं कायशिरोग्रीवं धारयन्नचलं स्थिर:।

सम्प्रेक्ष्य नासिकाग्रं स्वं दिशश्चानवलोकयन्।।१३।।

प्रशान्तात्मा विगतभीर्ब्रह्मचारिव्रते स्थित:।

मन: संयम्य मच्चित्तो युक्त आसीत मत्पर:।।१४।।

Speaking further about the mode of meditation, the Lord says:

Holding the body, head and neck erect, motionless and firm; gazing at the tip of the nose and not in any other direction, steady in continence, fearless, serene, restrained in mind and with concentration focused on Me, such a one, united with Me, should conform himself to Me.

Little one, once the inner ‘seat’ is readied in preparation for yoga, the Lord now discusses the external pre-requisites.

The sadhak must interact in the world ‘with the body, head and neck steadied and motionless, with gaze fixed on the tip of the nose’ – these words indicate that the sadhak must not allow his attention to stray in the direction of the world, i.e. his mind must not dwell on sense objects. There should be nothing that he wishes to obtain from the world, so that:

a) his intellect concentrates only on the Atma;

b) he is able to identify with the Atma;

c) his mind is focused solely on the Atma;

d) he can view both truth and falsehood impartially.

The Lord has stipulated that one must focus oneself on the Atma with a tranquil mind. One must be fearless and renounce the body idea; one must be established in Brahmcharya, having taken the vow of continence.

Brahmchari (ब्रह्मचारी) (See also Chp.8, shloka 11, Chp.17, shloka 14)

1. The Brahmchari is one who has taken a vow to protect virtue.

2. He is one who ever emulates the principles of supreme conduct as set forth by Brahm and uses that supreme code in life.

3. He who endeavours to lead a life imbued with the supreme values is a Brahmchari.

4. His conduct is Brahm-like.

5. A Brahmchari is one whose constant endeavour and practice is to emulate Brahm.

6. He who goes through life with his gaze fixed only on the Atma, is a Brahmchari.

7. He who follows the path of Truth in order to manifest the Supreme, is a Brahmchari.

8. He who constantly endeavours to merge in the Atma is a Brahmchari.

9. The Yogi, or the one who has been absorbed in his Supreme Goal, is a Brahmchari.

The Lord clarifies, that he who has taken such a vow of Brahmcharya and has controlled his mind, whose mind-stuff is focused on the Lord’s Supreme Essence and who identifies himself with That Atma and then interacts in the world, is truly a Yogi.

Little one, in order to understand these shlokas, keep in mind that the Lord is specifying here the method whereby the jiva can become an Atmavaan, whereby he can renounce his body idea and merge in the Supreme Atma.

Let us revise what the Lord has said:

1. “Meditate on the Atma always and in solitude.” (Chp.6, shloka 10)

2. “Upon the pure soil of the mind-stuff, spread the cloth of detachment from the sensory world; thereafter, spread upon it the ‘hide’ of the body and the ‘kusha’ of one’s innate tendencies that dwell in the mind and intellect, aroused through previous association with the world. The Yogi must place himself upon this seat, and then meditate.” (Chp.6shloka 11)

3. “Sitting upon that seat with a focused mind, the practicant of yoga must make endeavours for internal purity.” (Chp.6, shloka 12)

4. “Keeping the body motionless, he must not look elsewhere. Even though the body engages in all tasks, the gaze of the practicant must be fixed on the Atma.” (Chp.6, shloka 13)

5. “Having taken the vow of Brahmcharya, the tranquil and fearless Yogi must meditate on his true Essence – the Atma. He must align himself with Me and be steadfast.” (Chp.6, shloka 14)

Such a Yogi, despite performing all actions in the world, will not claim doership. After a prolonged period of such practice, he will renounce identification with the body and become an Atmavaan Yogi.

अध्याय ६

समं कायशिरोग्रीवं धारयन्नचलं स्थिर:।

सम्प्रेक्ष्य नासिकाग्रं स्वं दिशश्चानवलोकयन्।।१३।।

प्रशान्तात्मा विगतभीर्ब्रह्मचारिव्रते स्थित:।

मन: संयम्य मच्चित्तो युक्त आसीत मत्पर:।।१४।।

अब भगवान ध्यान की विधि बताते हुए कहने लगे :

शब्दार्थ :

१. शरीर, सिर और गर्दन को सम करके,

२. अचल और दृढ़ धारण करता हुआ,

३. अपनी नासिका के अग्र भाग को देखता हुआ,

४. अन्य दिशाओं को न देखता हुआ,

५. ब्रह्मचर्य के व्रत में स्थित हुआ,

६. भय रहित, प्रशान्त मन हुआ,

७. मन को संयमित करके,

८. मुझमें चित्त वाला होकर,

९. युक्त और मेरे परायण हुआ,

१०. स्थित हो।

तत्व विस्तार ;

नन्हीं जान! जब आन्तर आसन लग गया, तब बाह्य रूप की बात करते हैं।

तन, मस्तिष्क तथा गर्दन को अचल या स्थिर धारण किये हुए वह साधक संसार में विचरे। अपनी दृष्टि से वह संसार की ओर न देखे बल्कि अपनी दृष्टि को नासिका के अग्र भाग पर टिकाये; यानि, दुष्ट विषयों में रमण नहीं करे। संसार से अपने लिये कुछ भी उपलब्ध करना न चाहे,

1. उसका ध्यान पूर्ण रूप से अपने आत्म रूपा ध्ययन में निरुद्ध हो।

2. वह आत्मा से एक रूपता पा सके।

3. वह एकाग्र चित्त हो सके।

4. वह सत् असत् को निरपेक्ष भाव से देख सके।

वह सीधा देखे, इधर उधर के दर्शनों से प्रभावित न हो, अर्थात् वह संसार की ओर न देखे, अपना चित्त आत्मा में टिकाये। भगवान ने कहा, ‘प्रशान्त आत्मा होकर भगवान में चित्त लगा, निर्भय होकर तनत्व भाव का त्याग कर, ब्रह्मचारी का व्रत धारण कर और उसमें स्थित हो जा।’

ब्रह्मचारी (ब्रह्मचारी के विस्तार के लिये ८/११, १७/१४ देखिये) को समझ ले।

1. सतीत्व के संरक्षण के लिये व्रतधारी को ब्रह्मचारी कहते हैं।

2. जो ब्रह्म तत्व का नित्य अनुष्ठान करे, उसे ब्रह्मचारी कहते हैं।

3. ब्रह्म तत्व को अपने जीवन में प्रयोग करने वाले को ब्रह्मचारी कहते हैं।

4. ब्रह्ममय आचरण करने वाले को ब्रह्मचारी कहते हैं।

5. ब्रह्ममय जीवन बनाने के लिये नित्य अभ्यास करने वाले को ब्रह्मचारी कहते हैं।

6. जो नित्य आत्मा में ध्यान धरता हुआ जीवन में विचरता है, उसे ब्रह्मचारी कहते हैं।

7. ब्रह्म के साक्षात्कार के साधन अर्थ सत्य पर चलने वाले को ब्रह्मचारी कहते हैं।

8. जो नित्य आत्म तत्व में विलीन होने का अभ्यास करता है, उसे ब्रह्मचारी कहते हैं।

9. योगारूढ़ योगी, नित्य ब्रह्मचारी ही होते हैं।

यहाँ भगवान कहते हैं कि ब्रह्मचारी का व्रत लिये हुए, मन को संयम में किये, चित्त को भगवान के आत्म तत्व स्वरूप में धरे हुए और भगवान के आत्म तत्व स्वरूप के परायण होकर जो जीव जीवन में व्यवहार करता है वह योगी होता है।

नन्हीं! इन श्लोकों को समझने के लिये इस बात को ध्यान में रख कि भगवान जीव को आत्मवान् बनने की विधि बता रहे हैं; यानि, तनत्व भाव छोड़कर आत्मा में विलीन होने की विधि बता रहे हैं। भगवान ने कहा :

क) ‘अकेला ही, गुप्त रहस्य नित्य आत्मा में ध्यान लगा।’ (6/10)

ख) ‘शुद्ध चित्त की शुद्ध भूमि पर वस्त्र, स्थूल स्पर्श मात्र सृष्टि पर कफ़न समझ लो; चर्म, अपने ही तन को समझ लो; कुशा अपने मन बुद्धि में पुराने सम्पर्कों के परिणाम स्वरूप वृत्ति समूह समझ लो; इन सबके ऊपर आसन लगा।’ (6/11)

ग) ‘उस आसन पर बैठकर, एकाग्र मन करके, अन्त:करण की शुद्धि के लिये योग का अभ्यास कर।’ (6/12)

घ) ‘तन को सम रख कर, अपनी आँखों से इधर उधर न देख; यानि तन तो सब काज करेगा ही, अपनी दृष्टि आत्मा पर टिकी रहने दे।’ (6/13)

ङ) ‘ब्रह्मचर्य का व्रत धारण करके, प्रशान्त और निर्भय होकर अपने आत्म स्वरूप (ब्रह्म) में चित्त धर दे और मेरे परायण हुआ स्थिर रह।’ (6/14)

तब ऐसा योगी, जीवन में सब करता हुआ भी अकर्ता रहेगा। दीर्घ काल के पश्चात् वह तनत्व भाव का त्याग करके, आत्मवान् योगी हो जायेगा।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01