Chapter 1 Shloka 8

भवान्भीष्मश्च कर्णश्च कृपश्च समितिंजय:।

अश्वत्थामा विकर्णश्च सौमदत्तिस्तथैव च।।८।।

Now Duryodhana acquaints Dronacharya

with the names of a few generals of his army:

You and Bhishma Pitamah, Karna,

the victorious Kripa, Ashwatthama, Vikarna

and Bhurishravas, the son of Somadatta.

 Chapter 1 Shloka 8

भवान्भीष्मश्च कर्णश्च कृपश्च समितिंजय:।

अश्वत्थामा विकर्णश्च सौमदत्तिस्तथैव च।।८।।

Now Duryodhana acquaints Dronacharya with the names of a few generals of his army:

You and Bhishma Pitamah, Karna, the victorious Kripa, Ashwatthama, Vikarna and Bhurishravas, the son of Somadatta.

Duryodhana repeats the names of his generals very diplomatically. “First of all you are our Commander.” With these words, he awakened Dronacharya’s ego and tried to reassure him that they were on the right path.

1. “You, our Revered Teacher are with us;

2. Bhishma Pitamah, the eldest member of our family, is also with us;

3. Karna, the brother of the Pandavas, also supports us;

4. Your brother-in-law, Kripacharya, a great Teacher also stands with us;

5. Your son Ashwatthama is also with us;

6. Vikarna, my brother, who had opposed us during the disrobing of Draupadi, supports us today;

7. Then Bhurishravas, the performer of many virtuous deeds and Yagyas is also aiding us.”

So saying, Duryodhana tried to convince Dronacharya that they were fighting a just war.

“Our teachers, our revered Grandsire Bhishma Pitamah, your own family and those renowned for their greatness in practical life, all stand by our side. That is, the intelligentsia, our family and the educated class of society are supporting us. Therefore know that what we are doing is correct!”

O Truth loving Abha! Evil intentioned people use a similar logic in life. They try to procure the others’ support through a mixture of falsehood and truth and through instilling fear and threats. The ego, too, acts similarly.

Others, too, act in this way. Fearing the rulers of the land, they support the unjust and renounce the Truth and those who follow it. They side with falsehood for the sake of self aggrandisement and to procure peace and happiness for themselves.

Attached to wealth, recognition, happiness, peace and comforts, they are easily taken in by the other. They never support the weak and helpless and endeavour to protect their own wealth, reputation etc. Therefore, they shut their eyes to the truth and follow the untrue.

 

 अध्याय १

भवान्भीष्मश्च कर्णश्च कृपश्च समितिंजय:।

अश्वत्थामा विकर्णश्च सौमदत्तिस्तथैव च।।८।।

 

अब दुर्योधन अपनी सेना के कुछ सेनापतियों के नाम द्रोणाचार्य को सुनाते हैं और कहते हैं कि ‘हमारी सेना में :

शब्दार्थ :

आप और भीष्म पितामह हैं;

तथा कर्ण और संग्राम विजयी कृपाचार्य हैं;

तथा वैसे ही अश्वत्थामा हैं;

विकर्ण और सोमदत्त का पुत्र भूरिश्रवा भी है।

तत्व विस्तार :

दुर्योधन द्रोणाचार्य को अपने सेनापतियों के नाम बड़ी नीति से बताते हैं।

उन्होंने कहा -‘सर्व प्रथम तो आप ही हैं हमारे सेनापति।’

यह कह कर द्रोणाचार्य के अहंकार को जगाया। यह कह कर मानो कह रहे हों कि ‘हम उचित पथ पर ही हैं।’

1. आप, हमारे आचार्य भी हमारे साथ हैं।

2. भीष्म पितामह, हमारे कुल के सबसे बड़े भी हमारे साथ हैं।

3. कर्ण, जो पाण्डवों का भाई है, वह भी हमारे साथ है।

4. कृपाचार्य, जो आपका साला है और महा आचार्य है, वह भी हमारे साथ है।

5. आपका पुत्र अश्वत्थामा भी हमारे साथ ही है।

6. विकर्ण, हमारा भाई, जिसने द्रौपदी चीर हरण के समय हमें ही ग़लत ठहराया था, आज वह भी हमारे साथ है।

7. फिर, भूरिश्रवा, जो बड़े बड़े पुण्य तथा यज्ञ करने वाला है, वह भी हमारे साथ है।

मानो दुर्योधन अपने इस युद्ध को द्रोणाचार्य के पास न्याय संगत ठहराना चाहता है, इस कारण कह रहा है कि :

1. आप ब्राह्मणों में श्रेष्ठ हैं, आप हमारे साथ हैं।

2. भीष्म, हमारे कुल के मुखिया हमारे साथ हैं।

3. कृपाचार्य और आप भी आचार्य, दोनों हमारे साथ हैं।

4. आपका कुल भी हमारे साथ है यानि आपका पुत्र और साला हमारे साथ हैं।

5. हमारा ही भाई जिसकी सहानुभूति कभी पाण्डवों के साथ थी, आज वह भी हमारे साथ है।

6. जीवन में धर्मात्मा तथा अनेकों यज्ञ करने वाला भूरिश्रवा भी हमारे साथ है।

7. पाण्डवों का अपना भाई कर्ण भी हमारे साथ है।

यानि गुरु, कुल पिता, आपका कुल और सहज जीवन में श्रेष्ठ गण सब हमारे साथ हैं। यानि, ज्ञानवान्, कुल तथा जग का शिक्षित वर्ग भी हमारे साथ है।

इसलिये इससे जान लो कि हम जो कर रहे हैं, उचित ही है।

जीवन में भी दुर्योधन के समान दुष्ट लोग यही करते हैं। झूठ सच बोल कर और डरा धमका कर वे लोगों का सहयोग प्राप्त करते हैं।

अहंकार भी यही करता है।

सत्यप्रिय आभा! जीवन में लोग भी यही करते हैं।

1. राजाओं से डर कर अन्यायी का साथ दे देते हैं।

2. राज्यपति से डर कर सच्चाई तथा सच्चे लोगों का साथ छोड़ देते हैं।

3. अपनी तरक्की की ओर ध्यान देते हुए झूठे का साथ दे देते हैं।

4. अपनी शान्ति तथा सुख का ध्यान रखते हुए झूठ का साथ दे देते हैं।

धन, मान, सुख, चैन, भोगैश्वर्य से संग करने वाले, सहज में ही दूसरे के बहकावे में आ जाते हैं। वे गिरते हुए का साथ नहीं देते। वे अपना धन, मान इत्यादि बचा कर रखना चाहते हैं।

इस कारण वे सत् की ओर से आँख मूंद लेते हैं और असत् का अनुसरण करते हैं।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01