Chapter 5 Shloka 15

नादत्ते कस्यचित्पापं न चैव सुकृतं विभु:।

अज्ञानेनावृतं ज्ञानं तेन मुह्यन्ति जन्तव:।।१५।।

That Omnipresent Lord does not accept

the sin or virtue of anybody.

Knowledge is enveloped by ignorance;

because of this, all beings are deluded.

Chapter 5 Shloka 15

नादत्ते कस्यचित्पापं न चैव सुकृतं विभु:।

अज्ञानेनावृतं ज्ञानं तेन मुह्यन्ति जन्तव:।।१५।।

Now Bhagwan proceeds:

That Omnipresent Lord does not accept the sin or virtue of anybody. Knowledge is enveloped by ignorance; because of this, all beings are deluded.

Vibhu (विभु)

1. That Supreme Atma, indestructible, indivisible and eternal, is devoid of all attributes.

2. That one is also beyond sense perception, immeasurable, matchless and the Whole Truth.

3. Being Silence and Luminescence Itself, no aberration or camouflage can conceal That One.

4. The Lord of all, That One could be said to be beyond comprehension, immovable and ever detached.

5. That One is blemishless and uninfluenceable, beyond duality and totally devoid of enmity.

On the other hand, the jiva, born of Maya and veiled by Prakriti, is like a puppet. That Supreme Brahm is not a participant in the jiva’s dream-like game of virtue and vice. Actions or the fruits of action do not belong to that Supreme One – they take place in accordance with the rules of Prakriti. Aberrations, attachment, moha, likes and dislikes, the fear of death, ego – all these go hand in hand with the body idea and defeat the jiva’s intellect. Thus the jiva, who is essentially a non-doer, a gunatit and of a stable intellect, becomes embroiled in desires instead; he becomes proud and starts serving his own body. Then he becomes affected by good and bad deeds. When he claims actions, those actions create seeds and become vitalised.

From those seeds springs forth the jiva’s next birth, a new body subjected to a destiny constituted of the seeds of past births. Having obtained the reflection of consciousness from That Supreme Consciousness, the jiva appears to be conscious and begins to perform actions. It is ignorance which again veils knowledge of the Truth and makes him claim his deeds.

The foolish, covered by the veil of ignorance, are oblivious to:

a) the knowledge of one’s true Self;

b) the differentiation between the inert and the conscious;

c) the essence of the gunas that constitute one’s nature;

d) their own reality.

1. They know not the nature of moha nor its method of working.

2. They do not even know what attachment is and what it does.

3. What constitutes action? What is not action? They do not know.

4. They are unable to comprehend reality and differentiate it from what is unreal.

5. They cannot distinguish the possible from the impossible.

6. What is knowledge and what is ignorance? They know not.

7. They know not what should be known, and have no desire to know it either!

8. On the other hand, they make continual efforts to know that which is not worth knowing.

Such foolish individuals seek to be satiated but tread the path of non-fulfilment. They wish to be eternal, but walk the road of mortality. They seek bliss, but gather sorrow. They claim that they want to be established in the Truth, but they tread the path of untruth.

Little one, you must understand another point here. Sin and virtue are in the hands of the individual. The Lord gives the individual full freedom to tread the path of his choice. He does not tell him to change his nature, nor does the Lord impose any changes Himself. Whatever a person’s innate nature may be, whether it leads him to sin or virtue depends on his sentiment. Even if he has a bitter nature, if he uses it for the benefit of the other, it becomes a virtue; and the most commendable nature, if used only for selfish ends, becomes a sin. Thus it becomes clear that virtue and sin are dependent on the person’s own attitude.

Seen in another light, consider that you are the creator of your own mind. Whether you merge it with the higher intellect or degrade it through attachment to sense objects, is entirely up to you.

अध्याय ५

नादत्ते कस्यचित्पापं न चैव सुकृतं विभु:।

अज्ञानेनावृतं ज्ञानं तेन मुह्यन्ति जन्तव:।।१५।।

भगवान कहते हैं, कि :

शब्दार्थ :

१. वह विभु: परमात्मा,

२. न किसी के पाप लेता है,

३. न किसी के पुण्य लेता है।

४. अज्ञान के कारण ज्ञान ढका हुआ है,

५. इस कारण सब जीव धोखा खा जाते हैं।

तत्व विस्तार :

विभु:

1. वे विभु: परमात्मन्, अक्षर, अव्यय अमृत स्वरूप हैं।

2. वे सर्वथा निर्विशेष हैं तथा गुणों से परे हैं।

3. वे अतीन्द्रिय, अगोचर, अग्राह्य, अलौकिक, अनुपम तत्व हैं।

4. वे पूर्ण अक्षय, शाश्वत सत् हैं।

5. मौनघन, प्रकाश स्वरूप होने के नाते वहाँ विकार और आवरण टिक नहीं सकते।

6. कहना है तो कह लो, वह अखिल पति, अचल, अचिन्त्य, नित्य निर्विकार तथा उदासीन हैं।

7. वह निर्दोष, निर्लिप्त, निर्द्वन्द्व तथा निर्वैर हैं।

माया रचित और प्रकृति द्वारा आवृत जीव एक खिलवाड़ की भान्ति है। ब्रह्म इसके पाप पुण्य की स्वप्न मात्र लीला के भागी नहीं हैं। कर्म तथा कर्मफल प्रकृति का नियम है, परम का नहीं। विकार, संग, मोह, ममत्व भाव, राग द्वेष, अभिनिवेश, अहंकार, यह सब जीवत्व भाव तथा तनत्व भाव के साथ साथ उत्पन्न होते हैं, ये ही जीव की बुद्धि को हर लेते हैं। नित्य अकर्ता, गुणातीत और स्थिर बुद्धि होने की जगह पर जीव कामना रति, अभिमानी तथा अपने ही तन का चाकर बन जाता है। तब वह शुभ अशुभ कर्मों से लिपायमान हो जाता है। जब वह कर्मों को अपनाने लगता है तो उन कर्मों के बीज बनते हैं और वह सप्राण हो जाते हैं।

उन बीजों से अगले जीवन का शरीर तथा रेखा बनते हैं। उनमें चिदाभास मात्र चेतना उस अखिल चेतनघन से प्राप्त होती है तो जीव चेतन सा दिखने लगता है और कर्म होने लगते हैं। इन्हें अपना लेना ही वह अज्ञान है जो ज्ञान को आवृत कर देता है।

मूर्ख लोग अज्ञान आवरण से ढके हुए होने के कारण,

1. आत्म तत्व के ज्ञान से,

2. जड़ चेतन के विवेक से,

3. तत्व गुण स्वभाव से,

4. जीव गुण राज़ से,

5. अपने ही स्वरूप से,

6. अज्ञान आवरण से,

अनभिज्ञ हैं।

क) मोह क्या है, क्या करता है, वे यह भी नहीं जानते।

ख) संग क्या है, क्या करता है, वे यह भी नहीं जानते।

ग) कर्म क्या है, क्या नहीं हैं, वे यह भी नहीं जानते।

घ) वास्तविकता क्या है और अवास्तविकता क्या है, वे यह भी नहीं जानते।

ङ) सम्भव क्या है और असम्भव क्या है, वे इसका राज़ भी नहीं जानते।

च) ज्ञान क्या है और अज्ञान क्या है, वे यह बात भी नहीं जानते।

छ) जो जानना चाहिये, उसे नहीं जानते और उसे जानना भी नहीं चाहते।

ज) जिसे जानकर कुछ लाभ नहीं, उसे जानने के लिये नित्य नव प्रयत्न करते रहते हैं।

ऐसे मूढ़ जीव नित्य तृप्त होना चाहते हैं किन्तु अतृप्ति के पथ पर चलते हैं; अमर होना चाहते हैं किन्तु मृत्यु के पथ पर चलते हैं। आनन्द पाना चाहते हैं किन्तु दु:ख के पथ पर चलते हैं। सत् में स्थित होना चाहते हैं किन्तु असत् के पथ पर चलते हैं।

नन्हीं! यहाँ एक और बात पुन: समझ ले!

पाप या पुण्य जीव के अपने होते हैं और यह सब करने में जीव मानो स्वतंत्र होता है। भगवान जीव को न तो उसका स्वभाव बदलने को कहते हैं, न ही उसे बदलते हैं। जीवात्मा की स्वतंत्रता को मानो ब्रह्म नत्य सुरक्षित रखते हैं। जीव का स्वभाव जैसा भी हो, वह पाप या पुण्यमय जीव की अपनी ही भावना से बनता है। बुरे से बुरा स्वभाव भी दूसरों के हित के लिये इस्तेमाल किया जाये तो वह पुण्य है। अच्छे से अच्छा स्वभाव भी यदि अपने लिये इस्तेमाल किया जाये तो वह पाप बन सकता है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि पाप पुण्य जीव के निहित दृष्टिकोण पर आधारित हैं।

इसे यूँ कह लें, अपने मन को आपने ही रचा है, इसे बुद्धि में लय कर दो या विषय आसक्त होकर, विषयों में खो जाओ; यह आपकी मर्ज़ी है।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01