Chapter 5 Shlokas 8, 9

नैव किञ्चित्करोमीति युक्तो मन्येत तत्त्ववित्।

पश्यञ्शृण्वन्स्पृशञ्जिघ्रन्नश्नन्गच्छन्स्वपञ्श्वसन्।।८।।

प्रलपन्विसृजन्गृह्णन्नुन्मिषन्निमिषन्नपि ।

इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेषु वर्तन्त इति धारयन्।।९।।

Even whilst seeing, hearing, touching, smelling, eating,

walking, sleeping, breathing, speaking, ingesting,

expelling, opening the eyes and also closing the eyes,

that Yogi, who is a Knower of the Truth,

comprehending that it is the senses that interact

with the objects of sense, knows that ‘I do naught’.

Chapter 5 Shlokas 8, 9

नैव किञ्चित्करोमीति युक्तो मन्येत तत्त्ववित्।

पश्यञ्शृण्वन्स्पृशञ्जिघ्रन्नश्नन्गच्छन्स्वपञ्श्वसन्।।८।।

प्रलपन्विसृजन्गृह्णन्नुन्मिषन्निमिषन्नपि ।

इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेषु वर्तन्त इति धारयन्।।९।।

Defining the attributes of such a Saankhya Yogi, the Lord says:

Even whilst seeing, hearing, touching, smelling, eating, walking, sleeping, breathing, speaking, ingesting, expelling, opening the eyes and also closing the eyes, that Yogi, who is a Knower of the Truth, comprehending that it is the senses that interact with the objects of sense, knows that ‘I do naught’.

Tatvavit (तत्ववित्)

1. He knows the truth that the doers are in fact the gunas.

2. He has merged into the Atma.

3. The Lord is describing the one who has realised this truth and has accepted it in life – not one who merely has belief in it.

4. The Tatvavit is an Atmavaan.

5. He has transcended the body idea.

6. Such a one knows that the doer is someone other than him.

7. Having realised that he is not the body, how can such a one claim any actions performed by that body to be his own?

8. He is one with Brahm because the ‘I’ which previously claimed ownership of the body self, is now one with the Atma.

Such a one is a non-doer. He cannot claim any actions of the body because he is devoid of ego, of the ‘I’. No matter what the body does, he knows that the gunas control all action and everything is therefore happening spontaneously and despite him.

However, it is not that your body can do whatever it likes, because you are not the body; it is when others:

a) inflict injury on you,

b) defame you,

c) give you recognition,

d) attack you in a heinous manner,

e) rob you,

f) or confront you with what you do not like,

that you must remember that you are not the body. Whatever others do, do not blame them, because their body is acting prompted and controlled by their gunas.

Knowing thus that the organs of sense interact with their objects, the Atmavaan remains a non-doer.

अध्याय ५

नैव किञ्चित्करोमीति युक्तो मन्येत तत्त्ववित्।

पश्यञ्शृण्वन्स्पृशञ्जिघ्रन्नश्नन्गच्छन्स्वपञ्श्वसन्।।८।।

प्रलपन्विसृजन्गृह्णन्नुन्मिषन्निमिषन्नपि ।

इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेषु वर्तन्त इति धारयन्।।९।।

अब ऐसे सांख्ययोगी के लक्षण बताते हुए भगवान कहने लगे :

शब्दार्थ :

१. वह देखता हुआ,

२. श्रवण करता हुआ,

३. स्पर्श करता हुआ,

४. सूंघता हुआ,

५. भोजन करता हुआ,

६. गमन करता हुआ,

७. सोता हुआ,

८. श्वास लेता हुआ,

९. बोलता हुआ,

१०. त्यागता हुआ,

११. ग्रहण करता हुआ,

१२. आँख खोलता हुआ,

१३. आँख बन्द करता हुआ भी,

१४. तत्व को जानने वाला ज्ञान पूर्ण योगी,

१५. ‘इन्द्रियाँ अपने विषयों में वर्त रही हैं,’

१६. इस प्रकार समझता हुआ,

१७. ‘मैं कुछ नहीं करता हूँ’, ऐसा जानता है।

तत्व विस्तार :

तत्ववित् वह होता है :

क) जो इस तत्व को जानता है कि कर्ता गुण ही हैं।

ख) जो तत्व में खो गया होता है यानि आत्मा में जो विलीन हो जाता है।

ग) जो तत्व को जानकर मान चुका है, भगवान उसकी कह रहे हैं; उसकी नहीं, जो तत्व निष्ठ है।

घ) जो आत्मवान् हो गया है।

ङ) जो तनत्व भाव से परे हो गया है।

च) जिसका दृष्टिकोण यह हो जाता है कि ‘कर्ता कोई और है।’

छ) जिसका तन ही अपना नहीं रहा तो अपनायेगा भी किसके कर्मों को वह?

ज) जो ब्रह्म का हो जाता है; क्योंकि उसे अपनाने वाली ‘मैं’ आत्मा में विलीन हो जाती है।

वह नित्य अकर्ता है। वह तनो कर्म अपना नहीं सकता क्योंकि वह ‘मैं’ रहित होता है। तन से जो हो हुआ करे; किन्तु वह जानता है कि वह सब कुछ करके गुणों के बस में है और सब स्वत: ही हो रहा है।

पर एक बात याद रखना, आप ही का तन जो मर्ज़ी कर ले, यह बात नहीं है, दूसरे के तन,

1. जब आप पर प्रहार करें,

2. आपका मान हरें,

3. आपको मान दें,

4. आप पर कुटिल, कुरूप प्रहार करें,

5. आपको लूट लें,

6. आपको अरुचिकर दें,

तब याद रखें कि आप तन नहीं है। जो दूजे करें, उन्हें दोष न दो, क्योंकि वहाँ गुण ही स्वत: कर्म करवा रहे हैं।

इन्द्रियाँ ही इन्द्रियों के अर्थों में भ्रमण कर रही हैं, यह जानकर, आत्मवान् अकर्ता ही रहता है।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01