Chapter 7 Shloka 11

बलं बलवतां चाहं कामरागविवर्जितम्।

धर्माविरुद्धो भूतेषु कामोऽस्मि भरतर्षभ।।११।।

I am the strength of the mighty

devoid of desire and passion;

Oh Arjuna! In all beings I am that desire

which is consistent with Dharma.

Chapter 7 Shloka 11

बलं बलवतां चाहं कामरागविवर्जितम्।

धर्माविरुद्धो भूतेषु कामोऽस्मि भरतर्षभ।।११।।

Helping the sadhak to proceed on his path of spiritual practice, the Lord further states:

I am the strength of the mighty devoid of desire and passion; Oh Arjuna! In all beings I am that desire which is consistent with Dharma.

Little one, the Lord says:

a) I am the strength of the mighty; but I am not avarice, nor passion.

b) I am the desire to interact in accordance with dharma, but not that tendency which is contrary to dharma.

c) I abide in accordance with shreya – the elevated path, not in accordance with preya – the path of degradation.

d) If your might is used in the pursuance of dharma, I will always be there. If that strength is used contrary to dharma, I do not support it.

1. The Lord is righteous.

2. He is blemishless.

3. He is the support of dharma.

4. He abides in every noble deed.

Little one,

1. If you take pride in your virtuousness or goodness, renounce that pride, for all virtue and goodness are the Lord Himself.

2. If you are proud of being a sadhak or a spiritual aspirant, renounce that pride too; for the Lord Himself is that elevated aspiration.

3. If you are proud of any power of your body, relinquish that pride, for it is the Lord who is the Giver of that prowess.

It is the ‘I’ which prompts desire and passion. The pure energy of the Lord is inherent in all individuals – unfortunately, that purity is cloaked by the mind.

The devotion of the devotee is the Lord’s, the strength of the mighty is the Lord’s; then just consider – what place does the ‘I’ have in your life?

Little one, all is the Lord – the Atma – purity itself, if one does not vitiate it with ‘I’ and ‘mine’.

The Lord is exhibiting His universal power as the Atma. If spiritual knowledge reveals the Atma everywhere, then the practical application of that knowledge proves the completeness of the Atma in every aspect. If His essence is the Atma, His manifest form is the totality of beauteous qualities.

You must remember that the Lord is saying all this to the sadhak from the point of view of the Atmavaan.

अध्याय ७

बलं बलवतां चाहं कामरागविवर्जितम्।

धर्माविरुद्धो भूतेषु कामोऽस्मि भरतर्षभ।।११।।

अब देख नन्हीं! आगे अभ्यास करवाते हुए भगवान कहते हैं :

शब्दार्थ :

१. बलवान् में काम और राग के रहित जो बल है वह मैं ही हूँ।

२. प्राणियों में जो धर्मानुकूल वर्तने की चाहना है, वह मैं ही हूँ।

तत्व विस्तार :

नन्हीं जान्! देख भगवान कहते हैं :

क) बलवान् का बल मैं ही हूँ; पर तृष्णा और काम मैं नहीं हूँ।

ख) फिर कहते हैं, धर्मानुकूल वर्तने की चाहना मैं हूँ, पर धर्म प्रतिकूल प्रवृत्ति मैं नहीं हूँ।

ग) यानि, भगवान श्रेय में होते हैं, प्रेय में वह साथ नहीं देते।

घ) बल धर्म परायण हो तो भगवान साथ हैं; बल यदि धर्म विरुद्ध इस्तेमाल हो तो वह साथ नहीं देते।

1. वह उचित ही हैं,

2. वह निर्दोष ही हैं;

3. वह धर्म अनुकूल ही हैं,

4. श्रेय कर्म वह ही हैं।

नन्हीं!

1. यदि आपको अपनी साधुता का गुमान है तो उसे छोड़ दो। साधु भाव भगवान ही हैं।

2. यदि आपको अपने साधकपन का गुमान है तो इसे भी छोड़ दो; साधक वृत्ति भी भगवान ही हैं।

3. यदि आपको अपने तन की किसी शक्ति पर गुमान है तो इसे भी छोड़ दो, वह शक्ति भी भगवान की है।

कामना और राग नाहक मैं ने आरोपित किये हैं। केवल मन रूप आवरण आ गया है, वरना जीवों में शुद्ध शक्ति तो भगवान की है। भक्त में भक्ति तो भगवान की है, बलवान् में बल तो भगवान का है। तो तुम ही सोच लो, मैं की जगह कौन सी रही?

नन्हूं! सब कुछ भगवान ही है,

यदि उसमें मैं और मेरा सम्मिलित न हो।

सब कुछ आत्मा ही है, यदि उसमें मैं और मेरा आरोपित न हो।

सब कुछ पावन ही है, यदि उसमें मैं और मेरा का आवरण न हो।

भगवान यहाँ पर अपना समष्टिगत आत्म सत्ता स्वरूप का रूप दिखा रहे हैं।

ज्ञान यदि आत्मा है तो विज्ञान पूर्ण में पूर्णता है। स्वरूप यदि आत्मा है तो रूप सम्पूर्ण सौन्दर्य पूर्ण गुण है।

याद रहे, भगवान यह सब आत्मवान् के दृष्टिकोण से कह रहे हैं साधक को!

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01