Chapter 7 Shloka 10

बीजं मां सर्वभूतानां विद्धि पार्थ सनातनम्।

बुद्धिर्बुद्धिमतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्।।१०।।

Know that I am the seed of all beings;

I am the intellect of the ancient Seers of wisdom;

I am the glory of the renowned.

Chapter 7 Shloka 10

बीजं मां सर्वभूतानां विद्धि पार्थ सनातनम्।

बुद्धिर्बुद्धिमतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्।।१०।।

The Lord now says, O Arjuna:

Know that I am the seed of all beings; I am the intellect of the ancient Seers of wisdom; I am the glory of the renowned.

Bhagwan now says:

1. I am the support of all beings.

2. I am the cause of their existence.

3. I am their very essence.

4. I am the seed of their origin.

5. I am also the intellect of the ancient men of wisdom.

6. I am the intellect of the ancient Rishis and sages.

7. I am also the intellect of those ancient Seers who revealed the Vedas.

I am the glory of the renowned and I am their prowess. I am also their courage, their honour, and their profound experience. Thus Lord Krishna repeats “I am the energy in all.”

Little one, if the Lord is the seed of all beings, then He is the source of your origin as well. From this point of view, your body is in reality His. If He is the source of all wisdom, it is imperative that you renounce all pride of intellect. If you believe yourself to be distinguished, know that your glory is the glory of the Lord. Even from this angle, it behoves you to shed all pride.

The Lord refers here to all the attributes of nobility. Most individuals:

a) take great pride in their eminence;

b) are proud of their intellect;

c) are proud of their spiritual practice.

The Lord addresses those who take pride in their physical body, saying He is all bodies. He says to those who are proud of the austerities they practice, “Why do you sway thus with pride? I Myself am tapas.” Similarly He attempts to quell the pride of the intellectuals as well. If you take all that the Lord says as the Truth, you will be able to relinquish your false sense of pride in a moment.

अध्याय ७

बीजं मां सर्वभूतानां विद्धि पार्थ सनातनम्।

बुद्धिर्बुद्धिमतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्।।१०।।

भगवान कहते हैं, हे अर्जुन!

शब्दार्थ :

१. सम्पूर्ण भूतों का बीज मैं ही हूँ।

२. सनातन बुद्धिमान् गण की बुद्धि मैं ही हूँ।

३. तेजस्वी गण का तेज मैं ही हूँ।

तत्व विस्तार :

भगवान कहते हैं कि :

1. अखिल भूत आधार मैं ही हूँ।

2. अखिल भूत कारण मैं ही हूँ।

3. अखिल भूत तत्व मैं ही हूँ।

4. अखिल भूत का बीज मैं ही हूँ।

5. सनातन बुद्धिमान् गण की बुद्धि भी मैं ही हूँ।

6. सनातन ऋषिगण की बुद्धि भी मैं ही हूँ।

7. सनातन वेद रचयिता गण की बुद्धि भी मैं ही हूँ।

तेजस्वी गण में तेज मैं ही हूँ, उनकी शक्ति भी मैं ही हूँ। शौर्य, गौरव तथा उनका महा अनुभव भी मैं ही हूँ।

कृष्ण पुन: कह रहे हैं, ‘सबमें शक्ति मैं ही हूँ।’

नन्हीं! यदि सम्पूर्ण भूतों का बीज भगवान हैं तो तुम्हारा बीज भी भगवान हैं। इस नाते तुम्हारा तन उन्हीं का है। यदि सम्पूर्ण सनातन बुद्धि भगवान हैं तो बुद्धि गुमान का त्याग कर दो। गर अपने आपको तेजस्वी मानते हो तो आप में तेज भगवान का है; इस नाते भी गुमान त्याग देना ही बनता है।

नन्हीं! यहाँ भगवान सम्पूर्ण श्रेष्ठ गुणों का वर्णन कर रहे हैं। अधिकांश जीवों को

क) अपनी श्रेष्ठता का बहुत गुमान होता है।

ख) अपनी बुद्धि का बहुत गुमान होता है।

ग) अपनी साधना का बहुत गुमान होता है।

यहाँ भगवान स्थूल तन गुमानियों को कहते हैं कि सम्पूर्ण तन भी वही हैं। यहाँ भगवान अपने तन के गुमानी तपस्वियों को मानो कह रहे हैं, ‘अरे! क्यों इतराते हो? तप भी तो मैं ही हूँ।’ बुद्धि गुमानियों का गुमान भी मानो वह हरने का प्रयत्न कर रहे हैं। यदि इतना सार समझ लो और जो भगवान कह रहे हैं इसे सत् मान लो, तो तुम भी अपना मिथ्या गुमान पल में छोड़ दोगे।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01