Chapter 8 Shlokas 17, 18, 19

सहस्रयुगपर्यन्तमहर्यद्ब्रह्मणो विदु:।

रात्रिं युगसहस्रान्तां तेऽहोरात्रविदो जना:।।१७।।

अव्यक्ताद्व्यक्तय: सर्वा: प्रभवन्त्यहरागमे।

रात्र्यागमे प्रलीयन्ते तत्रैवाव्यक्तसंज्ञके।।१८।।

भूतग्राम: स एवायं भूत्वा भूत्वा प्रलीयते।

रात्र्यागमेऽवश: पार्थ प्रभवत्यहरागमे।।१९।।

Brahm’s day is equivalent to a thousand yugas; Brahm’s night is equivalent to a thousand yugas. He who realises this secret, knows the essence of both day and night.

 At the onset of day, all beings emerge from the unmanifest. With the advent of night, they merge back into that unmanifest.

Thus this entire aggregate of beings emerges again and again and, bound by its nature, is absorbed at the coming of night, only to re-emerge when day dawns.

Chapter 8 Shlokas 17, 18, 19

सहस्रयुगपर्यन्तमहर्यद्ब्रह्मणो विदु:।

रात्रिं युगसहस्रान्तां तेऽहोरात्रविदो जना:।।१७।।

अव्यक्ताद्व्यक्तय: सर्वा: प्रभवन्त्यहरागमे।

रात्र्यागमे प्रलीयन्ते तत्रैवाव्यक्तसंज्ञके।।१८।।

भूतग्राम: स एवायं भूत्वा भूत्वा प्रलीयते।

रात्र्यागमेऽवश: पार्थ प्रभवत्यहरागमे।।१९।।

Now Bhagwan talks about Brahm:

Brahm’s day is equivalent to a thousand yugas; Brahm’s night is equivalent to a thousand yugas. He who realises this secret, knows the essence of both day and night. At the onset of day, all beings emerge from the unmanifest. With the advent of night, they merge back into that unmanifest. Thus this entire aggregate of beings emerges again and again and, bound by its nature, is absorbed at the coming of night, only to re-emerge when day dawns.

The Lord has just said that all realms, including that of Brahmloka, are subject to rebirth. Beings from all these realms return to this earth except for those who have attained Lord Krishna – they do not return to this mortal sphere through rebirth.

The attainment of Brahmloka is also transient. This realm originates from the union of Brahm’s energies – both inert and conscious. All the realms are dependent on Brahm’s creative prowess and are transient. They are attained through the latencies of past deeds. Thoughts are the reason of their origin – this has been explained by the Lord earlier.

1. Here the Lord now describes the world cycle.

2. This cycle does not run on its own, it is compelled to do so.

3. Thought processes, gunas and actions unite with the five basic elements and create the body, which is bound by destiny.

As long as the body idea, the idea of doership, and the belief that ‘I exist as an individual’ predominate, the cycle of birth and death continues to rotate and attainment of the Supreme is impossible.

Brahmloka can still be attained, but one cannot attain the Supreme State.

a) All the three realms are constituted of the five elements.

b) They are all created from the threefold energy of the gunas.

c) Only those bound by the body are subject to rebirth in these three realms.

d) The different names of the lokas are in accordance with the mental state of the individual.

e) The various lokas are differentiated in accordance with the internal state of the beings.

Evaluated from the point of view of sadhana:

1. The mind which is attached to external sense objects, abides in Bhuloka.

2. When the mind looks towards the Atma and makes an effort to renounce both raag and dvesh or attachment and aversion, it can be said to be the Manoloka.

3. When the individual’s mind acknowledges selfless deeds as noble and elevated, and he begins to perform such deeds, he can be said to abide in Devaloka.

4. When the mind is absorbed in knowledge, it can be said to be established in Brahmloka.

5. The subtle ego still exists in Brahmloka.

It is only when the ego is annihilated that the sadhak becomes an Atmavaan. So long as the attachment of the individual with his body, mind and intellect is not completely eradicated, the cycle of birth and death continues.

a) Thousands of sanskars or latencies accumulate within the individual.

b) Latencies of past births also gather within.

c) The seeds of the fruits of innumerable actions are waiting to burst forth.

These sanskars or latencies need thousands of years before they attain quiescence and the individual remains completely oblivious to the Atma until then. One could describe this as Brahm’s night. The individual is asleep to his Self, even whilst awake.

Seen from another angle, this creation exists for several ages and then merges into its origin. That period of re-absorption can be called Brahm’s night.

When creation takes place again, Brahm’s day dawns. This entire creation merges into That Om and again re-emerges from That Unmanifest Om. The Lord clarifies that even when all beings are destroyed, That Indestructible, Ancient, Unmanifest Truth is never given to destruction.

अध्याय ८

सहस्रयुगपर्यन्तमहर्यद्ब्रह्मणो विदु:।

रात्रिं युगसहस्रान्तां तेऽहोरात्रविदो जना:।।१७।।

अव्यक्ताद्व्यक्तय: सर्वा: प्रभवन्त्यहरागमे।

रात्र्यागमे प्रलीयन्ते तत्रैवाव्यक्तसंज्ञके।।१८।।

भूतग्राम: स एवायं भूत्वा भूत्वा प्रलीयते।

रात्र्यागमेऽवश: पार्थ प्रभवत्यहरागमे।।१९।।

ब्रह्म के विषय में भगवान कहते हैं कि :

शब्दार्थ :

१. हज़ारों युगों तक लम्बा ब्रह्म का दिन है।

२. हज़ारों युगों तक लम्बी ब्रह्म की रात है।

३. जो इसका राज़ जानता है, वह दिन रात को जानता है।

४. दिन के आने पर सब व्यक्ति अव्यक्त से प्रकट होते हैं,

५. रात्रि आने पर उसी अव्यक्त में लीन हो जाते हैं।

६. यह भूत समुदाय उत्पन्न हो होकर, रात्रि आने पर विवश लय हो जाता है,

७. दिन आने पर वह फिर प्रकट हो जाता है।

तत्व विस्तार :

अभी भगवान कह कर आये हैं कि, ‘ब्रह्म लोक से लेकर अन्य सभी लोकों से पुनर्जीवन मिलता है, ब्रह्म लोक से लेकर अन्य सभी लोकों से पुनरावृत्ति होती है, परन्तु जो भगवान कृष्ण को पा लेते हैं, उनका लौट कर आना नहीं होता।’

ब्रह्म लोक की प्राप्ति अनित्य है। ब्रह्म लोक परम की जड़ चेतन शक्ति के संयोग से उत्पन्न होता है। सम्पूर्ण लोक ब्रह्म की रचनात्मिका शक्ति पर आधारित हैं तथा अनित्य हैं। यह लोक कर्म संस्कार के साथ प्राप्त होते हैं और भाव ही इनकी उत्पत्ति का कारण है, भगवान यह भी कहकर आये हैं।

1. यहाँ भगवान विश्व चक्र सार कहते हैं।

2. यह चक्र स्वेच्छा से नहीं, विवश ही चलता जाता है।

3. भाव, गुण और कर्म स्वत: ही पंच तत्वों से मिलकर पुन: रेखा बधित तन का निर्माण कर लेते हैं।

जब तक जीवत्व भाव है, जब तक तनत्व भाव है, जब तक कर्तृत्व भाव है, जब तक यह चक्र चलता रहता है, तब तक यह जानिये कि परम पद की प्राप्ति नहीं हुई।

ब्रह्म लोक की प्राप्ति हो सकती है; लेकिन परम पद नहीं मिल सकता।

क) सम्पूर्ण लोक पंच तत्व रचित होते हैं।

ख) सम्पूर्ण लोक त्रिगुणात्मिका शक्ति रचित ही होते हैं।

ग) इन लोकों में तन बधित का ही जन्म होता है।

घ) यह केवल मनोस्थिति की बात है, जिससे लोकों को विभिन्न नाम मिलते हैं।

ङ) यह केवल आन्तरिक स्थिति की बात है, जिससे लोकों को विभिन्न नाम मिलते हैं।

साधना पड़ाव से तोलो तो :

1. जब मन बाह्य विषय संगी होता है तब वह भूलोक में होता है।

2. जब मन आत्मा की ओर दृष्टि करके राग द्वेष छोड़ने के यत्न करता है, तब वह मनोलोक में होता है।

3. जब मन निष्काम कर्म को श्रेष्ठ मानता है और करता है तब वह देवलोक में होता है।

4. जब मन ज्ञान में खो जाता है तब उसे ब्रह्म लोक में स्थित कहते हैं।

5. ब्रह्म लोक में भी अति सूक्ष्म अहं बाकी रह जाता है।

उसके अभाव के पश्चात् ही साधक आत्मवान् बन पाता है। जब तक जीव का उसके तन से, मन से और बुद्धि से भी नितान्त संग नहीं छूट जाता तब तक जन्म मरण का चक्र चलता ही रहता है।

जीव में :

क) सहस्रों संस्कार एकत्रित हो जाते हैं।

ख) पूर्ण जन्म के संस्कार भी जमा हो जाते हैं।

ग) असंख्य कर्मफल बीज फूटने के लिये तैयार हो जाते हैं।

इन संस्कारों को तृप्त हो जाने के लिये सहस्रों वर्षों की ज़रूरत है। जब तक यह संस्कार पूर्ति नहीं पाते, जीव आत्मा से अनभिज्ञ रहता है। इसको आप ब्रह्म की रात्रि कह सकते हो; जीव जागते हुए भी सोता रहता है।

इसे दूसरे दृष्टिकोण से लें तो यूँ कह लो कि यह सृष्टि युग युगान्तर तक स्थित रहती है और फिर लय हो जाती है। इसकी लय अवस्था को ब्रह्म की रात्रि कह लो।

इसका जब पुनर्निर्माण होता है, उसे ब्रह्मा का दिन कह लो। यह सम्पूर्ण सृष्टि उस अव्यक्त ओम् तत्व में लय हो जाती है फिर उसी अव्यक्त ओम् तत्व से प्रकट हो जाती है। भगवान कहते हैं कि सब भूतों के नाश होने पर भी अक्षर सनातन, अव्यक्त तत्व का नाश नहीं होता।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01