Chapter 8 Shloka 24

अग्निर्ज्योतिरह: शुक्ल: षण्मासा उत्तरायणम्।

तत्र प्रयाता गच्छन्ति ब्रह्म ब्रह्मविदो जना:।।२४।।

Just as the days lengthen for six months

in the shukla paksha, so also they

whose fire of knowledge gains a steady brilliance,

those knowers of Brahm who thus leave their body

in the Uttaraayan path, attain Brahm

Chapter 8 Shloka 24

अग्निर्ज्योतिरह: शुक्ल: षण्मासा उत्तरायणम्।

तत्र प्रयाता गच्छन्ति ब्रह्म ब्रह्मविदो जना:।।२४।।

Just as the days lengthen for six months in the shukla paksha, so also they whose fire of knowledge gains a steady brilliance, those knowers of Brahm who thus leave their body in the Uttaraayan path, attain Brahm.

Little one, first understand the basic words of this shloka.

Shukla Paksha (शुक्ल पक्ष)

Shukla means white, pure, bright. Paksha means to receive, to accept or to belong to any one league.

Shukla Paksha refers to that period of time when there is light. That is also called the Uttarayan path.

Now also understand the Uttaraayan path (उत्तरायण पथ).

1. Uttaraayan refers to those six months when the movement of the sun is towards the north.

2. Uttaraayan are those months when the days are brighter and longer and the nights are short.

3. Uttaraayan is that path which is uplifting.

4. Uttaraayan is the path that leads to light.

Look little one, the Lord is relating the story of the traveller on the path to the Supreme. Just as the luminescence of the sun is ever on the increase in the shukla paksha, so also when the light of knowledge of the Yogi is ever on the increase, if he passes into the grip of death in such a state of luminescence, that knower of Brahm attains Brahm – his chosen Supreme Goal.

Understand the word Uttaraayan once again. The traveller on the Uttaraayan path:

a) progresses towards greater heights;

b) proceeds towards greatness;

c) advances towards divinity.

As the sun moves towards the Uttaraayan or northward sphere, the south is left far behind. So also, when the spiritual aspirant proceeds towards the higher spheres, darkness is automatically eradicated. When the sadhak is attracted towards the Atma, he is automatically distanced from both the gross and the subtle objects of sense.

Understand this in yet another way.

1. When a person stands upright, his feet are fixed southwards and his head northwards.

2. The gross contact with the earth is always through the feet.

3. The individual’s head is always in the northern sphere.

From this angle, the traveller on the northward path renounces his attachment to gross objects and proceeds headwards. That is, the Uttaraayan path is the path that augments the intellect.

Little one, as the intellect gains purity, to that extent:

a) the individual renounces his ego;

b) the sadhak relinquishes the body idea;

c) the sadhak bows down in humility;

d) the traveller on this path begins to recognise the truth about the gunas;

e) the aspirant ceases to be affected by the gunas;

f) the life of the individual becomes a yagya;

g) he attains utter simplicity;

h) his mind becomes pure;

i)  that person becomes detached.

When the traveller on the northward path understands that he is, in reality, the Atma, why would he remain attached to that which is not the Atma? When he realises that one who is immersed in the Atma attains the state of unshakeable bliss, why would he seek temporary pleasures? When he can stay in eternal bliss even whilst living in the midst of worldly sorrows, why would he try to escape from any situation and crave the joy that is conditioned by pleasant circumstances? The traveller on the northward path renounces the body idea and attains the Supreme state. If such a one meets with death whilst still on this path, he will still continue to progress northwards.

अध्याय ८

अग्निर्ज्योतिरह: शुक्ल: षण्मासा उत्तरायणम्।

तत्र प्रयाता गच्छन्ति ब्रह्म ब्रह्मविदो जना:।।२४।।

शब्दार्थ :

१. ज्यों शुक्ल पक्ष में छ: महीने दिन बढ़ते रहते हैं,

२. त्यों जिनकी ज्ञान अग्न की ज्योति बढ़ती रहती है,

३. वे उत्तरायण में तन को छोड़ कर गये हुए ब्रह्मवेत्ता लोग,

४. ब्रह्म को प्राप्त होते हैं।

तत्व विस्तार :

नन्हीं! प्रथम शुक्ल पक्ष समझ ले।

शुक्ल पक्ष :

शुक्ल का अर्थ है श्वेत, विशुद्ध, उज्ज्वल। पक्ष का अर्थ है, ग्रहण करना, स्वीकार करना, या किसी एक दल से सम्बन्धित होना।

जब रोशनी रहती है, उसे शुक्ल पक्ष कहते हैं। उसे ‘उत्तरायण’ भी कहते हैं।

अब उत्तरायण को भी समझ ले।

1. उत्तरायण से उन छ: मास की ओर संकेत करते हैं, जब सूर्य की गति उत्तर की ओर होती है।

2. उत्तरायण वे मास होते हैं, जिन दिनों में प्रकाश पूर्ण दिन लम्बे होते हैं और रातें छोटी होती हैं।

3. उत्तरायण उच्चता की ओर ले जाने वाले पथ को कहते हैं।

4. उत्तरायण प्रकाश की ओर ले जाने वाले पथ को कहते हैं।

देख नन्हीं! यहाँ भगवान मानो परम पथिक की कहानी सुनाते हैं। ज्यों शुक्ल पक्ष में ज्योति दिनों दिन बढ़ती रहती है, उसी विधि जिन योगियों की ज्ञान रूपा ज्योति नित नव तीव्रता से दिदीप्तमान होती रहती है। वह नर, जो इस बढ़ती हुई प्रकाशमय स्थिति में मृत्यु को पाते हैं, वे ब्रह्मवेत्ता गण ब्रह्म को ही पाते हैं।

उत्तरायण को पुन: समझ ले।

उत्तरायण पथ पथिक,

क) उच्चता की ओर बढ़ रहे होते हैं।

ख) श्रेष्ठता की ओर बढ़ रहे होते हैं।

ग) देवत्व की ओर बढ़ रहे होते हैं।

ज्यों ज्यों सूर्य उत्तरायण की ओर जाता है, त्यों त्यों दक्षिण से दूर होता जाता है। उसी विधि जब साधक श्रेष्ठता की ओर जाता है तब अंधियारा स्वत: मिटने लगता है। जब साधक आत्मा की ओर आकर्षित होता है तब प्रकृति बधित जड़ चेतन विषयों से दूर होने लगता है।

अब इसी विषय को दूसरे दृष्टिकोण से समझ ले।

1. जीव जब सीधा खड़ा होता है, तब उसके पाँव दक्षिण में होते हैं और उसका सिर उत्तर की ओर होता है।

2. तन का निरन्तर धरती से स्थूल सम्पर्क उसके पाद करते रहते हैं।

3. जीव के उत्तर की ओर उसका मस्तिष्क होता है।

इस दृष्टिकोण से उत्तरायण पथ पथिक अपनी विषय आसक्ति त्यागते हुए अपनी कामना को त्यागते हुए, अपने मस्तिष्क की ओर जाता है। यानि, उत्तरायण पथ बुद्धि वर्धक पथ है।

नन्हीं! बुद्धि जितनी शुद्धता से बढ़ती है,

1. उतना ही जीव अहंकार छोड़ देता है।

2. उसके अनुरूप साधक तनत्व भाव भी छोड़ने लगता है।

3. उतना ही साधक झुकना सीख लेता है।

4. उतना ही इस पथ का पथिक गुणों को पहचानने लगता है।

5. उतना ही शुद्ध बुद्धि के परिणाम स्वरूप गुणों से अप्रभावित होने लगता है।

6. जीव का जीवन यज्ञमय होने लगता है।

7. जीव साधारणता को पा लेता है।

8. जीव का मन भी शुद्ध हो जाता है।

9. जीव निरासक्त होने लगता है।

जब उत्तरायण पथिक को यह समझ आ गया कि वह आत्मा है तो वह अनात्मा से संग क्यों करेगा? जब वह यह जान गया कि आत्मा में लीन होकर अखण्ड आनन्द स्वरूप बन जाते हैं तो प्रतिबन्धात्मक सुख क्यों चाहेगा? जब वह संसार के सम्पूर्ण दु:खों को पाता हुआ भी नित्य आनन्द में रह सकता है तो परिस्थितियों से भाग कर वह अनुकूलता आश्रित सुख क्यों चाहेगा?

उत्तरायण पथिक तनत्व भाव को त्याग कर परम पद पा ही लेगा। उत्तरायण पथिक यदि राह में मृत्यु भी पा गया, तो भी उत्तरोत्तर बढ़ ही जायेगा।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01