Chapter 9 Shloka 3

अश्रद्धधाना: पुरुषा धर्मस्यास्य परन्तप।

अप्राप्य मां निवर्तन्ते मृत्युसंसारवर्त्मनि ।।३।।

O Parantap Arjuna! 

Those who lack in faith

in this dharmado not attain Me

and wander back into this mortal world. 

Chapter 9 Shloka 3

अश्रद्धधाना: पुरुषा धर्मस्यास्य परन्तप।

अप्राप्य मां निवर्तन्ते मृत्युसंसारवर्त्मनि ।।३।।

The Lord now says:

O Parantap Arjuna! Those who lack in faith in this dharma, do not attain Me and wander back into this mortal world.

The Lord clarifies, “He who has no faith in this knowledge and its practical connotation which I am about to impart to you, cannot attain the Supreme state. In fact such beings are caught again in the cycle of birth and death.”

Little one, understand the scope of shraddha or faith once again. It has already been discussed in detail in Chapter 4, shloka 39.

Shraddha (श्रद्धा)

1. A strong belief in that which is subtle and metaphysical;

2. It is faith reposed in certain attributes and principles;

3. An elevated and strong attachment to the divine attributes of the Lord.

With the support of shraddha:

a) a sadhak can withstand the torment of the whole world;

b) the sadhak can face the opposition of the entire world;

c) he can endure all adversity;

d) the sadhak can renounce his proclivity towards self protection;

e) the sadhak can become detached towards his body self;

f) the individual can believe in scriptural knowledge even before experiencing its efficacy in life;

g) the individual can renounce the body idea.

Little one, if you have faith in your goal, you can reach it. The Lord therefore says, “One devoid of faith cannot attain Me – the Atma Self.”

The one without faith does not even believe that he is not the body and is the Atma. The person devoid of faith cannot renounce the body. In fact, he escapes from duty in order to spare his body, using his quest for the Atma as an excuse.

Let the body perform its duty. Give it to others, and remain blissful in your own Atma within your Self. This is your goal. If you desire only mergence with the Atma, keep your mind ever focused on the Atma and give your body to the world. However, if you do not have implicit faith in this knowledge, you will find it impossible to translate it into practice.

The Lord says, if you do not have faith, all the knowledge of the world cannot grant you the Supreme Essence. If you renounce your home and the world in your search for the Atma, you may reap the temporary pleasures of such an escape, but you will return into the cycle of birth and death.

अध्याय ९

अश्रद्धधाना: पुरुषा धर्मस्यास्य परन्तप।

अप्राप्य मां निवर्तन्ते मृत्युसंसारवर्त्मनि ।।३।।

भगवान अब कहते हैं कि :

शब्दार्थ :

१. हे अर्जुन! इस धर्म में श्रद्धा रहित पुरुष,

२. मेरे को न प्राप्त होकर,

३. मृत्यु रूप संसार चक्र में भ्रमण करते हैं, यानि लौट आते हैं।

तत्व विस्तार :

भगवान कहते हैं कि, ‘जो विज्ञान सहित ज्ञान मैं तुझे देने लगा हूँ, जिन्हें उसमें श्रद्धा न हो, वे परम पद नहीं पाते; बल्कि पुन: जन्म मरण के चक्र में फंस जाते हैं।’

नन्हीं! ‘श्रद्धा’ को पुन: समझ ले। श्रद्धा का अर्थ सविस्तार, अध्याय ४, श्लोक ३९ में दिया हुआ है।

श्रद्धा :

क) अभौतिक सूक्ष्म गुणों में प्रगाढ़ निष्ठा को कहते हैं।

ख) गुणवाची सिद्धान्तों में होती है।

ग) भागवत् गुणों में तीव्र तथा उत्कृष्ट लग्न को कहते हैं।

श्रद्धा के परिणाम रूप,

1. साधक सम्पूर्ण जग के अत्याचार सह सकता है।

2. साधक सम्पूर्ण संसार का विरोध सह सकता है।

3. साधक सम्पूर्ण संसार की विपरीतता सह सकता है।

4. साधक अपने तन के संरक्षण कर भाव का त्याग कर सकता है।

5. साधक अपने तन के प्रति उदासीन भी हो सकता है।

6. जीव शास्त्रीय ज्ञान को जीवन में अनुभव पाये बिना मान सकता है।

7. जीव तनत्व भाव का त्याग कर सकता है।

नन्हीं! गर लक्ष्य में श्रद्धा हो तो आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हो। इस कारण भगवान कहते हैं कि, ‘मुझ आत्म स्वरूप को श्रद्धा रहित पुरुष नहीं पा सकता।’

नन्हीं! श्रद्धा रहित पुरुष तो यह भी नहीं मान सकेगा कि वह तन नहीं है बल्कि आत्मा है। श्रद्धा रहित पुरुष अपने तन को छोड़ नहीं सकेगा। वास्तव में होता यही है। श्रद्धा रहित जीव आत्मा को ढूँढने के बहाने अपना तन कर्तव्यों से छुड़ा कर ले जाते हैं।

तन को कर्तव्य करने दो और लोगों के हवाले कर दो; स्वयं अपने आन्तर में अपने आत्मा में मस्त रहो, यही लक्ष्य है आपका। यदि केवल आत्मा में ही समाना है तो मन आत्मा में रखिये, तन औरों को दे दीजिये। परन्तु यदि आपको इस ज्ञान में अगाध श्रद्धा न हो तो यह जीवन में करना असम्भव है।

भगवान कहते हैं कि यदि श्रद्धा न हो तो सम्पूर्ण ज्ञान भी आपको परम तत्व नहीं दिला सकता। यदि आत्मा की तलाश में आपने अपना घर व संसार छोड़ दिया, तब आप मानो ज्ञान तथा कर्तव्य पलायनता और परिस्थति की अनुकूलता के परिणाम रूप सुख को भोग कर पुन: जन्म मरण के चक्र में पड़ जायेंगे।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01