Chapter 10 Shloka 36

द्यूतं छलयतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्।

जयोऽस्मि व्यवसायोऽस्मि सत्त्वं सत्त्ववतामहम्।।३६।।

Amongst the vices, I am the vice of gambling;

I am the glory of the glorious;

I am victory; I am resolve;

and I am the sattvic attitude amongst those

in whom the sattvic attributes predominate.

Chapter 10 Shloka 36

द्यूतं छलयतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्।

जयोऽस्मि व्यवसायोऽस्मि सत्त्वं सत्त्ववतामहम्।।३६।।

Little one, now see what the Lord says!

Amongst the vices, I am the vice of gambling; I am the glory of the glorious; I am victory; I am resolve; and I am the sattvic attitude amongst those in whom the sattvic attributes predominate.

A. The Lord says, of all vices, I am the vice of gambling.

Little one, the Lord is all that exists. He says that He is all that is happening in the universe. Good and bad are both included in that totality.

1. The Lord has said earlier, that men of wisdom view the Brahmin, a cow, an elephant, a dog and a low caste Chandaal impartially. (Chp.4, shloka 18)

2. He has also stated that after several lifetimes, the man of wisdom worships Me with the knowledge that ‘All is Vaasudeva.’ (Chp.7, shloka 19)

3. He then says, “I am the beginning, the middle and the end of all beings.” (Chp.10, shloka 20)

Little one, mankind in its entirety includes both the virtuous and the evil. One can either say that the Lord inheres only in virtuous beings, or one can view this entirety as pervaded by the Lord. Either all three attributes – tamas, rajas and sattva, belong to Him, or He abides only in the attribute of sattva. In reality, one cannot limit the Lord. He is this Whole. Viewed in this manner, one will be able to understand His statement that He is the vice of gambling.

B.  “I am the glory of the glorious.”

1. Thus He is the effulgence of the exalted beings.

2. He is the Light that emanates from distinguished souls.

3. He is the inner strength that inheres elevated souls.

C. “I am the victory of the victorious.”

Therefore all victory, no matter who wins, must be attributed to the Lord.

D. “I am the resolve of the resolute.”

The Lord Himself is the resolve of all beings, regardless what that resolve is.

E.  “I am the attribute of sattva amongst those in whom this attribute predominates.”

Little one, the Lord is giving the practicant training in the thought: “Whatever is, is Vaasudeva alone.” Thus shall his attitude towards the entire world become worshipful. It will then become easy to live in the world free of excessive attachments and hatred and to realise that one is merely a puppet created by the Lord Himself. Little one, such a one will then perform only those deeds which he would have done in the presence of the Lord; for, indeed he feels the Lord’s live presence with him at all times.

His interaction with every being of the world represents the Lord’s special test for him. He will behave with them as he would have done in the presence of his Lord. In this way, he will gradually become an image of the Lord Himself.

अध्याय १०

द्यूतं छलयतामस्मि तेजस्तेजस्विनामहम्।

जयोऽस्मि व्यवसायोऽस्मि सत्त्वं सत्त्ववतामहम्।।३६।।

देख नन्हीं! अब भगवान क्या कहते हैं :

शब्दार्थ :

१. छल करने वालों में मैं जुआ हूँ,

२. तेजस्वियों का मैं तेज हूँ,

३. विजय मैं हूँ,

४. निश्चय मैं हूँ,

५. सात्त्विक पुरुषों का सात्त्विक भाव मैं हूँ।

तत्व विस्तार :

क) भगवान कहते हैं, “छल करने वालों में जुआ मैं ही हूँ।”

नन्हीं! भगवान पूर्ण हैं। संसार में जो भी हो रहा है, भगवान कहते हैं सब वह ही हैं। उस पूर्णता में बुरे या भले सब आ जाते हैं।

1. भगवान ने कहा कि ‘ज्ञानीजन ब्राह्मण, गाय, हाथी, कुत्ते, या चाण्डाल, सबको ही सम भाव से देखते हैं।’ (5/18)

2. फिर भगवान ने कहा कि ‘बहुत जन्मों के अन्त में ज्ञानवान्, सब वासुदेव ही हैं, इस भाव से मेरे को भजता है।’ (7/19)

3. फिर कहा कि, ‘सब भूतों का आदि, मध्य और अन्त मैं ही हूँ।’ (10/20)

नन्हीं! सम्पूर्ण भूतों में दुष्ट और संत सभी आ जाते हैं। या पूर्ण भगवान हैं, या केवल सद्गुण पूर्ण लोगों में ही भगवान हैं। या तीनों गुण ही भगवान हैं, या केवल सतोगुण ही भगवान है। भगवान को सीमित नहीं कर सकते, वह तो पूर्ण स्वयं ही हैं। इस दृष्टिकोण से समझ सको तो जान लो कि जुआ भी भगवान ही हैं।

ख) गवान ने कहा, “तेजस्वियों का तेज भी मैं ही हूँ।”

यानि :

1. तेजस्वियों का वैभव,

2. तेजस्वियों की ज्योति,

3. तेजस्वियों का आत्मबल, ये सब भगवान स्वयं ही हैं।

ग) भगवान ने कहा, “विजय पाने वालों की विजय मैं ही हूँ।”

यानि, जिसे भी विजय, जहाँ भी मिले, वह विजय भगवान ही हैं।

घ) भगवान कहते हैं, “निश्चय भी मैं ही हूँ।”

जिसका भी जैसा भी निश्चय हो, भगवान ही उसका निश्चय होते हैं।

ङ) भगवान कहते हैं, “सात्त्विक लोगों का सत्त्व मैं हूँ।”

यानि, सात्त्विक लोगों में सत् गुण भगवान आप हैं।

नन्हीं! भगवान जीव का अभ्यास करवा रहे हैं कि ‘जो है वासुदेव ही है’, वह ऐसा मान ले और उसका संसार के प्रति पूज्य भाव हो जाये। तब उसके लिये संसार में राग और द्वेष से रहित होकर जीवन व्यतीत करना आसान हो जायेगा और वह अपने आपको भी भगवान की घड़ित मूर्ति ही मान सकेगा। और नन्हीं! स्वयं भी भगवान के नित्य साक्षित्व में रहता हुआ वह वही करेगा, जो वह भगवान के सामने कर सकता है।

सम्पूर्ण जहान के लोग मानो उसके लिये नित्य परीक्षा रूप बन जायेंगे। उनके साथ भी वह वही करेगा, जो वह भगवान के साक्षित्व में कर सकता है। तब शनै: शनै: वह भगवान जैसा ही हो जायेगा।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01