Chapter 1 Shloka 9

अन्ये च बहव: शूरा मदर्थे त्यक्तजीविता:।

नानाशस्त्रप्रहरणा: सर्वे युद्ध विशारदा:।।९।।

Duryodhana reassures Dronacharya:

Not only these, but many renowned warriors

with their weapons are all standing here

with us to give their lives for me.

 Chapter 1 Shloka 9

अन्ये च बहव: शूरा मदर्थे त्यक्तजीविता:।

नानाशस्त्रप्रहरणा: सर्वे युद्ध विशारदा:।।९।।

 

Duryodhana reassures Dronacharya:

Not only these, but many renowned warriors with their weapons are all standing here with us to give their lives for me.

Listen Abha! Hear Duryodhana’s ego speak! He did not say “These warriors are ready to die for us.” Instead, he stressed, “They are ready to give their lives for me!”

1. All efforts of the ego are directed towards the establishment of the ‘I’.

2. The ego believes that the only thing worth establishing is the ‘I’.

3. The ego sings its own praises.

“All these people are with me – they are ready to die for me!” These thoughts are all inspired by blind attachment, pride and arrogance.

Duryodhana says to Dronacharya, “Many other warriors and valiant soldiers

a) are willing to die and kill for my sake;

b) have come to this battle field ready to embrace death;

c) are ready to surrender their all to me.

d) are skilled in warring tactics; they are renowned and courageous.”

All this was said to reassure Dronacharya and fill him with enthusiasm. When the ego is bent upon mischief, this is the way it cajoles and assures itself and its companions.

 

 अध्याय १

अन्ये च बहव: शूरा मदर्थे त्यक्तजीविता:।

नानाशस्त्रप्रहरणा: सर्वे युद्ध विशारदा:।।९।।

दुर्योधन द्रोणाचार्य से फिर कहते हैं कि :

शब्दार्थ :

१.  केवल यही लोग ही नहीं

२.  अनेक प्रकार के अस्त्र शस्त्र धारण किये हुए,

३.  सबके सब युद्ध में अति प्रवीण,

४.  मेरे लिये जीवन को अर्पण किये हुए हैं।

तत्व विस्तार :

देख आभा ! दुर्योधन का अहंकार कहता है,

‘मेरे लिये जीवन अर्पण किये हुए हैं।’

‘हमारे लिये मरने को तैयार हैं’ नहीं कहा।

क) अहंकार का पूर्ण श्रम केवल ‘मैं’ की स्थापना के लिये होता है।‘’

ख) अहंकार केवल ‘मैं’ को ही स्थापित होने के योग्य मानता है।

ग) अहंकार अपने ही गुण गाता है।

‘लोग मेरे साथ हैं, लोग मेरे लिये मरने को तैयार हैं’, यह सब दम्भ दर्प तथा मोह पूर्ण विचार हैं।

दुर्योधन द्रोणाचार्य से कहते हैं कि और भी अनेकों योद्धा और शूरवीर मेरे लिये :

1. मरने मारने के लिये तैयार हैं।

2. कफ़न सर पर बान्ध कर आये हैं।

3. सर्वस्व लुटाने को तैयार हैं।

यह सब भी :

1. युद्ध विद्या में महा प्रवीण हैं।

2. युद्ध विद्या के प्रौढ़ पण्डित हैं।

3. युद्ध विद्या में अतीव निपुण हैं।

4. बहु प्रख्यात और साहसी हैं।

यह सब कुछ उन्होंने द्रोणाचार्य को सांत्वना देने को और उत्साहित करने को कहा।

अहंकार भी जब शरारत करता है तो अपने आपको इस तरह मनाता और सांत्वना देता है। अपने संगी साथियों को भी वह ऐसे ही मनाता और कहता है।

Copyright © 2024, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01